21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहिंसा, प्रेम और सामाजिक सद्भावना का दिखाया मार्ग

संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती छत्तीसगढ़ की राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दीं शुभकामनाएं सीएम हाउस में जन चौपाल स्थगित

less than 1 minute read
Google source verification
अहिंसा, प्रेम और सामाजिक सद्भावना का दिखाया मार्ग

अहिंसा, प्रेम और सामाजिक सद्भावना का दिखाया मार्ग

धान का 2500 रुपए मूल्य दिलाने के लिए किया ये बड़ा ऐलान
[typography_font:18pt]गुरु घासीदास बाबा के मार्ग पर चलने का लें संकल्प
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा है कि गुरु घासीदास जी ने समाज को प्रेम और सद्भावना का संदेश दिया। उन्होंने समाज में व्याप्त भेदभाव एवं असमानता को दूर कर समतामूलक समाज स्थापित करने पर बल दिया। इस अवसर पर हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें...[typography_font:14pt]भाजपा के धार्मिक एजेंडे पर आगे बढ़ते हुए कांग्रेस सरकार
[typography_font:18pt]गुरु बाबा के उपदेश मानव जाति के लिए अनुकरणीय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु बाबा घासीदास जी ने दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। गुरु बाबा के उपदेश समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को 'मनखे-मनखे एक समान' के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है।
इसे भी पढ़ें...[typography_font:14pt]सावरकर ने रची थी गांधीजी की हत्या की साजिश
[typography_font:18pt]समानता- समरसता का संदेश
गुरु घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दलित- शोषित समाज को कुरीतियों, रूढिय़ों से दूर कर उनके नैतिक और चारित्रिक विकास का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। गुरु घासीदास जी का पशुओं के प्रति भी गहरा प्रेम था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उनके बताए रास्ते पर चलकर काम कर रही है। हम सबको बाबा घासीदास जी के संदेशों को चारों ओर फैलाने की जरूरत है, जिससे समानता, समरसता और सत्यनिष्ठा का वातावरण बना रहे।
इसे भी पढ़ें...[typography_font:14pt]भाजपा और संघ के राष्ट्रवाद में असहमति पर राजद्रोह का केस
[typography_font:18pt]भेंट-मुलाकात कार्यक्रम आज नहीं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास सीएम हाउस में 18 दिसम्बर बुधवार को आयोजित होने वाला 'जन चौपाल भेंट-मुलाकात' का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित रहेगा।
इसे भी पढ़ें...[typography_font:14pt;" >रायपुर. सतनाम पंथ के प्रवर्तक संतगुरु घासीदास बाबा की जयंती 18 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाई जाएगी। संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इसे भी पढ़ें...नाइजीरियन समुद्री लुटेरों ने रायपुर के दंपती का किया अपहरण