scriptनागरिकों को सेवाएं देने में छत्तीसगढ़ टॉप 6 राज्यों में शामिल | chhattisgarh included in the top 6 states of the country in e governan | Patrika News

नागरिकों को सेवाएं देने में छत्तीसगढ़ टॉप 6 राज्यों में शामिल

locationरायपुरPublished: Feb 10, 2020 07:06:50 pm

Submitted by:

ashutosh kumar

छत्तीसगढ़ ने शीर्ष छह राज्यों की सूची में जगह बनाने में कामयाबी पाई है।

नागरिकों को सेवाएं देने में छत्तीसगढ़ टॉप 6 राज्यों में शामिल

नागरिकों को सेवाएं देने में छत्तीसगढ़ टॉप 6 राज्यों में शामिल

रायपुर. ई-गवर्नेंस प्रणाली के माध्यम से नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध कराने के मामले में छत्तीसगढ़ शीर्ष राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है। राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट (एनईएसडीए) में छत्तीसगढ़ ने लंबी छलांग लगाई है। एक सर्वेक्षण के आधार पर छत्तीसगढ़ को शीर्ष छह राज्यों की सूची में शामिल किया गया है।
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट (एनईएसडीए) सेवाएं प्रदान करने में राज्य वार प्रदर्शन के आकलन के लिए एक सर्वेक्षण किया गया है। इस सर्वेक्षण में राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों के सात प्रमुख मापदंडों- पहुंच, सामग्री उपलब्धता, उपयोग में आसानी, सूचना सुरक्षा और गोपनीयता, एकीकृत सेवा वितरण सहित सभी सेवा पोर्टलों का आकलन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ ने शीर्ष छह राज्यों की सूची में जगह बनाने में कामयाबी पाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो