26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CHHATTISGARH KORBA NEWS: स्कूल बस में अचानक लगी आग, कुछ मिनटों में ही धू-धूकर जली, बाल-बाल बचे मासूम बच्‍चे

CHHATTISGARH KORBA NEWS: कोरबा में बड़ा हादसा जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्‍त बस में करीब 10 बच्चे सवार थे। वहीं, घटना की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी, इसके बाद केमिकल डालकर धुंआ को शांत किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
bus.jpg

CHHATTISGARH KORBA NEWS: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। कोरबा में शुक्रवार शाम एक स्‍कूल बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी। आनन-फानन में बस से बच्‍चों को नीचे उतारा गया। स्‍कूल बस के ड्राइवर ने बताया कि छुट्टी के बाद बच्‍चों को छोड़ने जा रहा था, तभी बस पंचर हो गई और उसमें आग लग गई।

बाल-बाल बचे बच्‍चे, मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची
रायपुर: कोरबा के ग्राम गोढ़ी में जैन पब्लिक स्कूल के बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को छोड़ने छुरी व कटघोरा की तरफ जा रही थी, तभी छुरी मुख्य मार्ग पर हादसा हो गया। बस में आग लगते ही उसमें सवार बच्चों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। जिसके बाद देखते ही देखते बस आग की लपटों से घिर गई और धू-धूकर जलने लगी।

जानकारी देते हुए बस के ड्राइवर मनोज कुमार ने बताया कि जैन पब्लिक स्कूल कोरबा की बस है। वह कटघोरा छुरी और दर्री के बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का काम करता है। स्‍कूल की छुट्टी होने के बाद वह बच्चों घर छोड़ने जा रहा था, तभी छुरी मुख्य मार्ग पर बस का पीछा चक्का पंचर हो गया, जिसके बाद अचानक धुंआ उठने लगा। उसने तुरंत बच्चों को बस से नीचे उतारा। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्‍त बस में करीब 10 बच्चे सवार थे। वहीं, घटना की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी, इसके बाद केमिकल डालकर धुंआ को शांत किया गया।