28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा का मानसून सत्र: तीसरे दिन शराबबंदी को लेकर विपक्ष ने किया वॉकआउट

विधानसभा में सीपत-बलौदा-उरगा मार्ग में ठेकेदार द्वारा की गई लापरवाही का मामला गूंजा

2 min read
Google source verification
chhattisgarh vidhansabha

विधानसभा का मानसून सत्र: तीसरे दिन शराबबंदी को लेकर विपक्ष ने किया वॉकआउट

रायपुर. विधानसभा में सीपत-बलौदा-उरगा मार्ग में ठेकेदार द्वारा की गई लापरवाही का मामला गूंजा। कांग्रेस विधायक मोतीलाल देवांगन ने कहा, छत्तीसगढ़ रोड़ डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने 90.73 करोड़ से सीपत-बलौदा-उरगा तक 41.26 किमी सडक़ निर्माण का फैसला लिया, लेकिन इस सडक़ के निर्माण में ठेकेदार जमकर लापरवाही बरत रहा है। जवाब में लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने कहा, सडक़ को ठेकेदार मेसर्स तिरुपति बिल्डकॉन और मेसर्स सुनील कुमार अग्रवाल द्वारा बनाया जा रहा है। जो सडक़ बन रही है उसके परीक्षण के लिए कन्सलटेंट नियुक्त है।

निजी स्कूल बेलगाम : भाजपा विधायक देवजी पटेल ने निजी स्कूलों द्वारा मनमाने फीस का मुद्दा उठाया गया। शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम का कड़ाई से पालन हो रहा है। प्रदेश के किसी भी स्कूल की फीस आदि को लेकर कोई शिकायत कहीं दर्ज नहीं है।

बुधवार को चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया। 4 हजार 877 करोड़ 54 लाख 2 हजार 967 रुपए के इस बजट प्रस्ताव पर लंबी चर्चा के बाद मंजूरी दी गई। बजट में 1 हजार 25 करोड़ रुपए की व्यवस्था शिक्षाकर्मियों के संविलियन के लिए की गई है।

प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल ने आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल से जानना चाहा कि पूरे प्रदेश में शराब बंदी कब तक होगी? जवाब में मंत्री ने कहा कि शराबबंदी होगी या नहीं इस पर निर्णय के लिए गठित अध्ययन दल के परीक्षण के बाद ही सरकार निर्णय ले पाएगी। मंत्री के इस कथन के बाद विपक्षी सदस्यों ने जमकर नारेबाजी कर वाकआउट कर दिया।

भाजपा नेता की भागीदारी तो नहीं? : प्रश्नकाल में कांग्रेस सदस्य बघेल के वर्ष 2015 से लेकर 2018 तक बीयर की बिक्री के सवाल पर आबकारी मंत्री ने कहा कि कोई भी खपत मांग और आपूर्ति के आधार पर होती है। बघेल ने आरोप लगाया कि जब से सरकार ने शराब दुकानों का संचालन अपने हाथ में लिया है तब से दो ब्रांडों की खपत एकायक बढ़ गई है। बघेल ने सवाल उठाया कि क्या इसके पीछे किसी भाजपा नेता की भागीदारी तो नहीं है? मंत्री ने इनकार करते हुए कहा कि अगर सदस्य प्रमाण देंगे तो वे कार्रवाई अवश्य करेंगे।