
CG Madrasa Board Exams 2024: छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा 2024 तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा 23 अप्रैल से प्रारंभ होकर 4 मई 2024 तक जारी रहेगी। परीक्षा का समय प्रातः 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक निर्धारित है। राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा के अंतर्गत 23 अप्रैल को विशिष्ट उर्दू, 25 अप्रैल को विज्ञान, 27 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 29 अप्रैल को गणित, 01 मई को सामान्य अंग्रेजी, सामान्य संस्कृत, 02 मई को सामान्य हिन्दी के प्रश्न-पत्र होंगे।
हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा के तहत 23 अप्रैल को सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, 25 अप्रैल को भूगोल, रसायन, लेखा शास्त्र, 27 अप्रैल को अर्थ शास्त्र, गणित, जीव विज्ञान, 29 अप्रैल को राजनीति शास्त्र, 01 मई को विशिष्ट उर्दू, 02 मई को समाज शास्त्र, 04 मई को इतिहास, भौतिकी, व्यवसाय अध्ययन के पर्चे होंगे।
Chhattisgarh Madarsa Board: उर्दू अदीब प्रमाण-पत्र परीक्षा के तहत 23 अप्रैल को नस्र व तारीख़ उर्दू, 25 अप्रैल को सामान्य अंग्रेजी, 27 अप्रैल को जनरल साइंस , समाजी उलूम व हिन्दी, 29 अपै्रल को नज़्म ,इन्शा व क़वायद उर्दू। उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा के अंतर्गत 23 अप्रैल को तारीख़ अदब उर्दू व समाजी उलूम, 25 अप्रैल को नस्र उर्दू व क़वायद उर्दू, 27 अप्रैल को नज़्म उर्दू व तर्जुमा निगारी, 29 अपै्रल को सामान्य अंग्रेजी तथा 01 मई को जनरल साइंस, इंशा व हिन्दी के प्रश्न-पत्र होंगे।
Published on:
16 Feb 2024 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
