
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार का एक और बड़ा फैसला सामने आया है. भूपेश सरकार ने अब सभी सरकारी कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को विशेष तौर पर स्थान देने का सर्वश्रेठ फैसला किया है. इस निर्णय के बाद सभी सरकारी प्रोग्राम में महतारी चित्र लगाना विशेष रूप से अनिवार्य होगा. बता दें इस चित्र का इतिहास कुछ इस प्रकार है कि यह चित्र 90 के दशक में चल रहे छत्तीसगढ़ राज्य बनाओ आन्दोलन के समय बनाया गया था.
सीएम ने सोशल मीडिया के जरिये दी जानकारी
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी देते हुए भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया के जरिये कहा, "छत्तीसगढ़ का वैभव, संपन्नता हमारे किसानों से है, उनकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का ही आशीर्वाद है. हमने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से स्थान देने का निर्णय लिया है, जिससे कि हमें हमारी माटी के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति का स्मरण हो सके.
एक सप्ताह पहले हुई शुरुआत
जानकारी के अनुसार सरकारी कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र लगाने की शुरुआत पिछले सप्ताह ही हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर संवाद की शुरुआत की थी। सीएम पहले भी कई ऐसे सरकारी कार्यक्रमों अथवा भेंट मुलाकात में इस चीज़ का जिक्र कर चुके है. बता दें की छत्तीसगढ़ में होने वाले विभिन्न सरकारी, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र की पूजा की जाती रही है। छत्तीसगढ़ महतारी चित्र की विशेष रूप से राज्यवासियों के लिए पूजनीय है.
Published on:
18 Jun 2022 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
