
हाईटेक हुआ प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल, नहीं लगाना पड़ेगा लाइन, बस करना होगा ये काम...
रायपुर. डिजीटलाइजेशन के दौड़ में कॉफी पीछे चल रहे प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल डॉ. भीमराव आंबेडकर में अब जल्द ही एक क्लिक पर मरीजों की पूरी जानकारियां देखी जा सकेंगी।
देश के बड़े निजी अस्पतालों की तर्ज पर आंबेडकर प्रबंधन इसकी व्यवस्था बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। इस सुविधा से शासन को मरीजों की रिपोर्ट सहित फाइलों के रख-रखाव में आने वाले खर्च से मुक्ति मिल जाएगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी के अनुसार इसके लिए एक बड़ा सर्वर स्थापित किया जा रहा है। जिसकी सहायता से डॉक्टर मरीजों की यूनिक आइडी की सहायता से मरीज की पूरी केस हिस्ट्री सहित की जांचों की रिपोर्ट के साथ सारी जानकारियां देख सकेंगे।
इसके लिए प्रबंधन की ओर से निजी हाथों में यह व्यवस्था सौंपी गई है, जिसमें २.५ से ३ करोड़ की लागत से पैक्स सिस्टम की सहायता से लैन (लोकल एरिया नेटवर्क) बनाया जाएगा, जिसमें सभी सिस्टमों को आपस में जोडक़र उचित प्लेटफॉर्म मिलेगा। इस पूरी प्रक्रिया में प्रबंधन ३-४ माह का समय लगने की बात कर रहा है।
कैंसर विभाग से हो चुकी है शुरुआत
मरीजों की अधिकता को देखते हुए डिजीटलाइजेशन की दिशा में इसकी शुरूआत क्षेत्रीय कैंसर विभाग से कर दी गई है। जिसमें डॉक्टर मरीजों की केस हिस्ट्री सहित अन्य रिपोर्ट के साथ फॉलोअप और की गई जांचों की रिपोर्ट ऑनलाइन अपने सिस्टम पर देख कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इससे मरीजों की फाइलें पलटने से निजात मिलता देख प्रबंधन इसी सिस्टम को सभी विभागों में लागू करने की कार्ययोजना बना रहा है।
फैक्ट फाइल (रोजाना)
1100 मरीज आइपीडी में
2000 से अधिक ओपीडी में रोजाना
300-400 एक्सरे ओपीडी
1500 से अधिक पैथोलॉजी जांच
100 से अधिक एमआरआइ/सीटी स्कैन
डॉ. विवेक चौधरी, अधीक्षक, आंबेडकर अस्पताल
Published on:
26 Jul 2018 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
