25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Chhattisgarh news : तेज बारिश से राजधानी हुई तरबतर, SEE Video

तेज बारिश से राजधानी हुई तरबतर

Google source verification

Raipur news : शहर में बीती रात से तेज बारिश हो रही है। गुरुवार को भी सुबह से यह सिलसिला शुरु हो गया ​था। कुछ देर मौसम खुला हुआ था। दोपहर होते ही आसमान में तेज बिजली की कड़कड़ाहट सुनाई दे रही थी। इसके सा​थ तेज शुरु हुई। बारिश इतनी तेज हो रही थी कि दूर तक देखना मु​श्किल था। जिसे जहां जगह मिला वह वही थम गया ​था। बारिश से लोगों का बचना मु​श्किल हो रहा था। शहर के बीआरटीएस भाठागांव बस स्टैंड में यात्री बारिश के बीच बस पकड़ने में लगे थे। बस स्टैंड में ट्रैवल के कर्मचारी छाते लेकर ग्राहकों पीछे बारिश के बीच दौड़ते नजर आए। बारिश रूकते ही सूरज नजर आने लगी थी।