Raipur news : शहर में बीती रात से तेज बारिश हो रही है। गुरुवार को भी सुबह से यह सिलसिला शुरु हो गया था। कुछ देर मौसम खुला हुआ था। दोपहर होते ही आसमान में तेज बिजली की कड़कड़ाहट सुनाई दे रही थी। इसके साथ तेज शुरु हुई। बारिश इतनी तेज हो रही थी कि दूर तक देखना मुश्किल था। जिसे जहां जगह मिला वह वही थम गया था। बारिश से लोगों का बचना मुश्किल हो रहा था। शहर के बीआरटीएस भाठागांव बस स्टैंड में यात्री बारिश के बीच बस पकड़ने में लगे थे। बस स्टैंड में ट्रैवल के कर्मचारी छाते लेकर ग्राहकों पीछे बारिश के बीच दौड़ते नजर आए। बारिश रूकते ही सूरज नजर आने लगी थी।