25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापमं ने ADEO की परीक्षा में किया बदलाव, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

अगर आपने व्यापमं द्वारा आयोजित सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) पद के लिए आवेदन किया है तो यह खबर आपके लिए है।

2 min read
Google source verification
ADEO Recrutiment 2017

व्यापमं ने एडीईओ की परीक्षा में किया बदलाव, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

रायपुर. अगर आपने छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) पद के लिए आवेदन किया है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 15 अक्टूबर की बजाय 29 अक्टूबर को होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से 1.15 के बीच होगी।

इसके साथ स्नातक पास उन युवाओं के लिए भी खुशखबरी है जो छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) पद के लिए आवेदन करने से चूक गए थे। एेसे में व्यापमं ने उन अभ्यर्थियों को एडीईओ पद के लिए आवेदन करने के लिए 15 अक्टूबर 2017 तक समय दिया है। व्यापमं द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जो आवेदक पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

अभ्यार्थी अब 15 अक्टूबर 2017 तक फार्म भर सकते है। एेसे अभ्यार्थी जो ग्रामीण विकास में स्नाकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा ले चुके हैं, उन्हें बोनस के रूप में 15 अंक प्रदान किया जाएगा।

इन्हें मिलेगा बोनस अंक
वहीं एडीईओ के भर्ती नियम में भी संशोधन किया गया है। भर्ती नियम में संसोधन के बाद एडीईओ पद के उन आवेदकों को बोनस अंक मिलेगा जो ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा ले चुके हैं, उन्हें बोनस के रूप में 15 अंक प्रदान किया जाएगा।

बतादें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापंम) ने नोटिफिकेशन जारी कर सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 213 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

शैक्षिक योग्यता : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार स्नातक पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार हिंदी भाषा पढऩे एवं लिखने में समर्थ हो।

आयु सीमा : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार न्यूनतम 20 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर होगा।

वेतनमान : नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,400 /- रुपए ग्रेड पे होगा।

इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदक ज्यादा जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in पर विजिट करें या यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें

image