29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मसार हुई मां की ममता: दो माह की बच्ची को भरा बैग में फिर चेन बंद कर सड़क पर फेंका

राजधानी रायपुर में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने दो महीने के मासूम को सड़क पर छोड़ दिया।

2 min read
Google source verification
unclaimed baby

Two month old baby found in bag in Raipur

रायपुर . कई लोग बरसों से अपने घर में बच्चों की किलकारी सुनने के लिए तरस रहे हैं, तो दूसरी ओर एक एेसी भी तंगदिल मां है, जो अपनी बच्ची को लावारिस छोड़कर फरार हो गई। अज्ञात महिला एक भूरे रंग के बैग में बच्ची को नहरपारा के झूलेलाल चौक में छोड़कर चली गई।

बैग में से बालिका का पैर बाहर निकला, तब चौक के पास से गुजरने वालों की नजर बैग पर पड़ी। इसके बाद लोगों ने बैग को खोला और बच्ची को बाहर निकाला। उसकी सांस चल रही थी। बच्ची को पुलिस की मदद से अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब 5.30 बजे नहरपारा के झूलेलाल चौक में सड़क किनारे रखे भूरे रंग के बैग पर रिक्शेवाले की नजर पड़ी। उसमें से बच्ची का पैर बाहर निकला हुआ था। चौक में रहने वाले सोनू,आसिफ खान व अन्य लोग पहुंचे। सभी ने बैग की चेन खोली, तो उसमें करीब दो माह की बच्ची देखकर सब हैरान रह गए। बैग खोलते ही बच्ची रोने लगी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। गंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मदद से बच्ची को सभी अंबेडकर अस्पताल ले गए। वहां उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

मजबूरी है या निर्दयता
बैग में मिली बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है। बैग में एक दूध का बॉटल और कपड़े मिले हैं। संभवत: दूध का बॉटल बच्ची के मुंह में लगाकर ही बैग में उसे रखा गया था। बैग पूरी तरह से बंद नहीं किया गया था, उसकी चेन थोड़ी सी खुली छोड़ दी थी। ताकि बच्ची का दम न घुटे। वह सांस ले सके। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है, लेकिन उसमें किसी की फुटेज फिलहाल नहीं दिखी है।

दरगाह में भी मिला था शिशु
कुछ माह पहले बंजारी बाबा के दरगाह में भी एक बच्चे को इसी तरह से छोड़ दिया गया था। पुलिस ने बच्चे को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद उसे मातृछाया में रखा गया था। आज तक उसे बच्चे को छोडऩे वाली मां का पता नहीं चल पाया है।

Story Loader