
Petrol Diesel Price Today: महंगाई से त्रस्त लोगों को झटका, नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
नई दिल्ली। देश में क्रूड ऑइल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी ( Chhattisgarh Petrol-Diesel Price Today ) है। इस बीच शनिवार सुबह आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल (petrol, diesel price in raipur today) के नए रेट जारी कर दिए। हर लोगों को महंगाई की मार से राहत की उम्मीद रहती है। हालांकि अभी इसके लिए लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है।
दरअसल आज भी किमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। एक बार फिर सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट पुराने स्तर पर ही रखकर आम आदमी को राहत दी। राजधानी रायपुर में आज एक लीटर डीजल की कीमत 95.44 रुपए रहा है। जबकि एक लीटर पेट्रोल 102 रुपए 45 पैसा रुपए में मिल रहा है।
रिकॉर्ड कीमत पर पहुंचा क्रूड ऑइल का दाम
Petrol-Diesel Price Today : क्रूड में पिछले दिनों आई रिकॉर्ड गिरावट को रोकने के लिए ओपेक (OPEC) देशों की तरफ से उत्पादन में कटौती का फैसला लिया गया था। फैसला का असर इंटरनेशनल मार्केट में देखा गया। घरेलू बाजार में पिछले साढ़े पांच महीने से पेट्रोल-डीजल का रेट पुराने स्तर पर ही बना हुआ है। शनिवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड चढ़कर 88.96 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट क्रूड 95.99 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
22 मई को बदला था रेट
Petrol-Diesel Price Today : तेल की कीमत में आखिरी बार 22 मई को बदलाव हुआ था। यह पहला मौका है जब पेट्रोल-डीजल के भाव पांच महीने से भी ज्यादा समय से स्थिर बने हुए हैं। 22 मई को सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी घटाई गई थी। इससे देशभर में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया था। इसके बाद महाराष्ट्र में तेल पर वैट कम किया गया, जिससे कीमत में गिरावट आई।
Published on:
12 Nov 2022 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
