
खिलाड़ी सिराज खान
भिलाई. भिलाई। गुवाहाटी में होने वाली हैंडबॉल नेशनल जूनियर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से 17 युवा खिलाड़ी दो कोच के साथ निकले। शनिवार सुबह टीम कोलकाता पहुंची। यहां से शाम को गुवाहाटी के लिए रवाना होना था। इसके पहले ही भिलाई के सेक्टर 4 में रहने वाले खिलाड़ी सिराज खान नहीं मिला। जांच के बाद उसकी हावड़ा नदी में लाश मिली है।
टीम को किया रवाना: सिराज के पिता जावेद खान ने बताया कि कोच टीम को गुवाहाटी के लिए रवाना कर दिया है। शनिवार की रात 8:30 बजे फोन से सूचना दी कि सिराज गुम हो गया है। यह सुनकर तुरंत वह कोलकाता के लिए रवाना हुए। वहां रिश्तेदारों के साथ थाना पहुंचे हैं।
10 वीं का है छात्र: उन्होंने बताया कि सिराज 10 वीं का छात्र है। वह जवाहर नगर के निजी स्कूल का छात्र है। हैंडबॉल का अच्छा खिलाड़ी है। इस वजह से उसका चयन नेशनल स्तर के खेल में हुआ।
Published on:
27 Mar 2023 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
