24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस महिला के चेहरे की मासूमियत पर मत जाइए, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक एेसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो कि दूसरे बिल्डर्स का प्रोजेक्ट दिखा कर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करती थी।

2 min read
Google source verification
lady thug

Chhattisgarh Police arrested woman for cheating in Raipur

रायपुर . छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक एेसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो कि दूसरे बिल्डर्स का प्रोजेक्ट दिखा कर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करती थी। पुलिस उसके साथ एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक महिला कई लोगों को 50 लाख से ज्यादा का चूना लगा चुकी है। पुलिस के मुताबिक सड्डू हाउसिंग बोर्ड के अनुराधा सोनी (34) व दीपक नायर एआरबी बिल्डर्स प्रा.लि. नाम की कंपनी चलाते थे। महिला राजधानी में सस्ते मकान का ऑफर देकर ग्राहकों को बुलाती और फिर उनसे पैसे ठग लिया करती थी।

Read More : चौंक गए इंकम टैक्स अफसर, जब शराब कारोबारी केडिया ग्रुप के 40 ठिकानों से जब्त हुए 22 बोरे...

कुछ साल पहले मैग्नेटो माल में एआरबी बिल्डर्स नाम से अनुराधा ने ऑफिस खोला था। तेलीबांधा थाने में दुर्ग के कुर्सीपार निवासी श्रीनिवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 अपै्रल 2015 को अनुराधा सोनी व एक अन्य ने मोवा में दूसरे के मकान को खुद का बताकर 34 लाख में बिक्री करने का सौदा तय किया। एडवांस के रुपए में 8 लाख 60 हजार रूपये बयाना लेकर लेकर धोखाधडी की। अनवैया रेडडी से 15 लाख ,लखमीधर बारीक से 16 लाख रुपए रकम लेकर धोखाधड़ी की थी।

Read More : आधी रात घर में घुसे हथियारबंद लुटेरे, बुजुर्ग दंपती को बंधक बना कर लूटे गहने और कैश

एेसे करती थी ठगी
सस्ता मकान दिलाने का सपना दिखा कर वह लोगों को झांसे लेती थी और उन्हें उन बिल्डरों की साइट पर ले जाकर मकान दिखाती थी जहां निर्माण कार्य चल रहा होता था। लोगों को झांसे में लेने के बाद वह उनसे एडवांस के रुप में मोटी रकम ऐंठ लेती थी। बताया जा रहा है कि महिला वर्ष 2012 में इस तरह ठगी का खेल शुरू किया था। अब तक इसने सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना लिया।

Read More : आठवीं के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखे दर्द भरे शब्दों को सुन रो पड़ेंगे आप

मैनेजर को किया गिरफ्तार
पुलिस कांदुल स्थित प्रोजेक्ट पर पहुंची और वहां महिला के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया। फिर मैनेजर को साथ लेकर पुलिस देवेंद्र नगर स्थित ऑफिस से अऩुराधा को गिरफ्तार किया।

इस तरह किया गिरफ्तार
महिला की ठगी के शिकार हुए लोगों ने जब पुलिस के पास शिकायत की तब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के की योजना बनाई। पुलिस अधिकारी खुद एक फ्लैट खरीदने के लिए ग्राहक बनकर महिला बिल्डर तक पहुंची। पुलिस को भी महिला ने कुछ प्रोजेक्ट की जानकारी दी।

Read More : सातवीं बार पार्सल बोगी काटकर चोरी, मिनटों में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान से भरे पांच पार्सल पार

बदल दिया ऑफिस
साल 2012 से ये महिला अब तक सैंकड़ों लोगों को चूना लगा चुकी है। लोगों ने जब मैग्नेटो मॉल के दफ्तर में तकादा करना शुरू किया। तो महिला ने मैग्नेटो मॉल के अपने दफ्तर को बंद कर दिया। देवेंद्र नगर के कर्शन चेंबर की चौथी मंजिल पर अनुराधा कंस्ट्रक्शन के नाम पर ऑफिस खोल कर चला रही थी। यहां भी उसने ठगी का कारोबार बंद नहीं किया। और पकडी गई।