27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा कई गुना बढ़ा, 24 घंटे में 2106 संक्रमित मिले, 28 लोगों की मौत

- प्रदेश में हर दिन कई गुना बढ़ता जा रहा कोरोना का खतरा - संक्रमण दर 5.7, रिकवरी रेट 96.3 प्रतिशत, मृत्युदर 1.24

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Corona Update

छत्तीसगढ़ : दो महीने बाद मौत का आंकड़ा 32 पर, आज 2,163 नए कोरोना पॉजिटिव

रायपुर. प्रदेश में कोरोना (Coronavirus Chhattisgarh Update) का खतरा हर दिन कई गुना बढ़ता जा रहा है। मंगलवार तक संक्रमण दर 4.8 प्रतिशत थी, बुधवार को 2106 मरीजों के मिलने के साथ ही यह बढ़कर 5.7 प्रतिशत जा पहुंची है। यानी अब 100 मरीजों की जांच में 5.7 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2106 मरीज मिलें, जिनमें 793 दुर्ग, 573 रायपुर में मिले।

संक्रमित मरीजों के मिलने तक तो स्थिति फिर भी थोड़ी काबू में कही जा रही थी, मगर मौतों का आंकड़ा अब परेशानियां बढ़ा रहा है। 20, 21, 22 मार्च में हर रोज 10-10 मौतें रिपोर्ट हुईं, 23 मार्च को 20 और 24 मार्च को 28 जानें चली गईं। इनमें 22 लोगों की उम्र 50 से अधिक रही। 1 दिसंबर 2020 को आखिरी बार इतनी मौतें हुई हैं।

यह भी पढ़ें: इस रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप जब एक साथ निकले इतने कोरोना पॉजिटिव

सर्वाधिक 10 मौतें रायपुर और 9 मौतें दुर्ग में हुईं। इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या बुधवार को 4 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 4011 जा पहुंचा है। वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11934 जा पहुंची है, जिनमें सर्वाधिक 4085 मरीज दुर्ग जिले के हैं। उसके बाद 3545 रायपुर में। रायपुर और दुर्ग के कोविड19 अस्पतालों के बेड तेजी से भर रहे हैं।

एक परिवार के 22 लोग संक्रमित
राजधानी रायपुर में दूसरे राज्यों से आने वाले लोग बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं। 2 दिन पहले गोवा से लौटे देवेंद्र नगर, टिबंर मार्केट स्थित एक परिवार के 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब परिवार के परिवार संक्रमित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के ये दो शहर बने कोरोना हॉट सिटी, 5 गुना अधिक रफ्तार से मिल रहे मरीज

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, बीते 17 दिनों से लगातार खतरा बढ़ रहा है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए नियमों का पालन करना, आयोजनों पर प्रतिबंध और टीकाकरण को बढ़ाना जरूरी है। साथ ही सैंपलिंग, टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट भी। मैंने इसे लेकर समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। हम आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ा रहे हैं। मेरी अपील है कि अनिवार्य न हो तो कतई राज्य से बाहर न जाएं।

कुल संक्रमित- 329694
एक्टिव- 11934
डिस्चार्ज- 313749
मौतें- 4011
टेस्ट- 37015