10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Cricket Premier League: रायपुर रायनोज ने बस्तर को 3 विकेट से हराया, अमनदीप ने खेली तूफानी पारी

chhattisgarh cricket premier league: रविवार को बस्तर बाइसंस और रायपुर रायनोज के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें रायपुर रायनोज की ओर से कप्तान अमनदीप खरे ने 82 रनों की शानदार पारी खेलते ह़ुए टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी..

less than 1 minute read
Google source verification
Chhattisgarh Cricket Premier League - Launch of CCPL logo

chhattisgarh cricket premier league: नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 मैच में रविवार को बस्तर बाइसंस और रायपुर रायनोज के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें रायपुर रायनोज की ओर से कप्तान अमनदीप खरे ने 82 रनों की शानदार पारी खेलते ह़ुए टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Cricket Premier League 2024: बल्लेबाजों के चौकों-छक्कों ने गर्दा उड़ा दिया, B Praak के गानों पर झूम उठे क्रिकेट लवर्स

chhattisgarh cricket premier league: इस मुकाबले में रायपुर रायनोज ने टॉस जीतकर बस्तर को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बारिश के कारण मैच 18 ओवरों का खेला गया। बस्तर बाइसंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। संगीत सोनी ने 68 रन और राहुल प्रधान ने 52 रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Cricket Premier League: 7 जून से फिर मचेगी धूम, क्रिकेट का चढ़ेगा खुमार, कौन जीतेगा CCPL?

chhattisgarh cricket premier league: रायपुर रायनोज की ओर से आशीष चौहान ने 2 विकेट झटके। वहीं रायपुर रायनोज को डी एल मैथड से 180 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर रायनोज की टीम ने 17.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। रायपुर रायनोज के कप्तान अमनदीप खरे ने 45 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं बस्तर बाइसंस की ओर से सौरभ मजूमदार, विजय यादव और मनराज सिंह ढिल्लन ने 2-2 विकेट झटके। अमनदीप खरे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।