
chhattisgarh cricket premier league: नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 मैच में रविवार को बस्तर बाइसंस और रायपुर रायनोज के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें रायपुर रायनोज की ओर से कप्तान अमनदीप खरे ने 82 रनों की शानदार पारी खेलते ह़ुए टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी।
chhattisgarh cricket premier league: इस मुकाबले में रायपुर रायनोज ने टॉस जीतकर बस्तर को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बारिश के कारण मैच 18 ओवरों का खेला गया। बस्तर बाइसंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। संगीत सोनी ने 68 रन और राहुल प्रधान ने 52 रन का योगदान दिया।
chhattisgarh cricket premier league: रायपुर रायनोज की ओर से आशीष चौहान ने 2 विकेट झटके। वहीं रायपुर रायनोज को डी एल मैथड से 180 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर रायनोज की टीम ने 17.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। रायपुर रायनोज के कप्तान अमनदीप खरे ने 45 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं बस्तर बाइसंस की ओर से सौरभ मजूमदार, विजय यादव और मनराज सिंह ढिल्लन ने 2-2 विकेट झटके। अमनदीप खरे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
Updated on:
11 Jun 2024 07:41 am
Published on:
10 Jun 2024 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
