रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 और बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से इस महत्वकांक्षी योजना की शुरूआत की है। योजना की शुरूआत के साथ ही मुख्यमंत्री ने चार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश भी प्रदान किया है। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर सर्वेक्षण प्रगणक दलों को रवाना किया। कलेक्टर, सीईओ और जनप्रतिनिधियों ने सर्वेक्षण कार्य का किया निरीक्षण सर्वे में हिस्सा लेने ग्रामीणों को किया प्रोत्साहित।