
गांधी परिवार के ट्रस्टों पर जांच की बात से भड़की कांग्रेस, पीएल पुनिया ने दिया ये बयान
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया (State Congress in-charge PL Punia) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है, क्योंकि पुनिया अपने रायपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायनसभा अध्यक्ष समेत कांग्रेस के सैंकड़ों नेताओं से मिले और बैठकें कीं।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक विभाग की तरफ से सीएम सचिवालय, मंत्रियों और अन्य सभी नेताओं को पुनिया के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए, क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। रविवार सभी वीआईपी के टेस्ट भी करवाए जा सकते हैं।
पुनिया शुक्रवार की शाम रायपुर पहुंचे थे। जहां राजीव भवन में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया को ब्रीफ किया। उसके बाद वे होटल चले गए। शनिवार की सुबह रायपुर सीएमएचओ कार्यालय से एक टीम उनका कोरोना सैंपल के लिए होटल गई। सैंपल देने के बाद वे सीएम हाउस गए, विधानसभा अध्यक्ष का निवास पर गए।
इसके बाद भोजन किया। मगर, रिपोर्ट आने के पहले ही वे शनिवार शाम रूटीन फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पुनिया की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 'पत्रिका' के पास मौजूद है, जो मेडिकल कॉलेज रायपुर की लैब से जारी हुई है। यह आरटी-पीसीआर टेस्ट है। उधर, जैसे ही पुनिया के संक्रमित होने की खबर सामने आई, कांग्रेस नेताओं में भी भय पैदा हो गया है।
चुनाव समिति की बैठक में ये मौजूद रहे
राजीव भवन में शुक्रवार शाम प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें पीएल पुनिया के ठीक बाजू में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, उनके ठीक बाजू में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठे थे। बैठक में मंत्री रवींद्र चौबे, मो. अकबर, ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, डॉ. शिव डहरिया और अमरजीत भगत। वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, फूलोदेवी नेताम मौजूद रहीं।
Published on:
10 Oct 2020 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
