15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट की बिजली उत्पादन क्षमता देश में नंबर 1

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के सितंबर 2020 के प्रतिवेदन अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के थर्मल पावर स्टेशन (ताप विद्युत गृहों) (Chhattisgarh State Power Generation Company's Thermal Power Station)ने सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान रच दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट की बिजली उत्पादन क्षमता देश में नंबर 1

छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट की बिजली उत्पादन क्षमता देश में नंबर 1

रायपुर. भारत सरकार के अधीन कार्यरत केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के सितंबर 2020 के प्रतिवेदन अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के थर्मल पावर स्टेशन (ताप विद्युत गृहों) (Chhattisgarh State Power Generation Company's Thermal Power Station)ने सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान रच दिया है। छत्तीसगढ़ एक बार फिर देशभर में प्रथम स्थान हासिल करने में कामयाब रहा।

दिसंबर में कंपनी के विद्युत गृहों ने 70.51 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) दर्ज किया है, जो राष्ट्रीय स्तर पर अधिकतम औसत डीएलएफ 49.58 प्रतिशत है। प्रदेश का पीएफ देशभर के 33 स्टेट पॉवर सेक्टर के पॉवर प्लांट द्वारा अर्जित डीएलएफ की तुलना में सर्वाधिक है। कोरोना काल में भी चालू वित्तीय वर्ष के दौरान लगातार जुलाई, अगस्त एवं सितंबर में विद्युत ग्रहों की इस उपलब्धि की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सराहना की है।

पावर कंपनी के अध्यक्ष सुब्रत साहू ने कहा कि कोविड-19 से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए विद्युत कर्मियों ने विद्युत उत्पादन, पारेषण एवं वितरण के कार्य की गति को बनाए रखा है।