25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ से नई दिल्ली रूट की ट्रेनों का बदला रूट, 21 जुलाई तक यात्रियों को होगी परेशानी

- रायपुर बिलासपुर से चलने वाली नई दिल्ली रूट की ट्रेनों का मार्ग दिया गया है।- इस रेल लाइन पर रेल परिचालन 15 से 21 जुलाई तक यात्रियों का सफर परेशानी भरा साबित हो सकता है।

2 min read
Google source verification
Train

छत्तीसगढ़ से नई दिल्ली रूट की ट्रेनों का बदला रूट, 21 जुलाई तक यात्रियों को होगी परेशानी

रायपुर. नई दिल्ली (New Delhi) रेल लाइन पर इंटरलॉकिंग की वजह से रायपुर और बिलासपुर तरफ से जाने वाली कई गाडिय़ां (Train diverted) बदले हुए मार्ग से चलेंगी। इस रेल लाइन (Rail line) पर रेल परिचालन 15 से 21 जुलाई तक यात्रियों का सफर परेशानी भरा साबित हो सकता है। क्योंकि कुछ गाडिय़ों को रेलवे रोक कर चलाने का भी निर्णय लिया है।

बिलासपुर-गोंदिया, बिलासपुर से कटनी और खडग़पुर रेलवे सेक्शन में मेंटेनेंस के कारण कई ट्रेनें अभी पटरी पर लौटी नहीं कि दिल्ली रेल मंडल के अंतर्गत नई दिल्ली-तिलक ब्रिज खंड में पांचवीं एवं छठवी नवनिर्मित रेल लाइन पर कार्य शुरू हुआ है। इसका सीधा असर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं होकर जाने वाली कई गाडिय़ों पर पड़ रहा है।

रायपुर रेल परिचालन के अनुसार कई ट्रेनें देरी से रायपुर जंक्शन आ रही हैं। बुधवार को मुंबई मेल 3 घंटे, हावड़ा-हापा 2.20 घंटे, गोंडवाना 3 घंटे तथा सारनाथ एक्सप्रेस 1.30 घंटे देरी से आई।

नए बजट (Union Budget 2019) में राजधानी के मॉडल स्टेशन (Raipur Railway Station) और दुर्ग स्टेशन में पौने चार करोड़ रुपए के कार्य होंगे। इसके तहत रेल परिसर में डिजिटल बोर्ड, रैम्प बनने का रास्ता साफ हो गया। यह काम होने से स्टेशन परिसर में पहुंचते ही लोगों को गाडिय़ों के आने जाने की पूरी तस्वीर दिख जाएगी। उन्हें ऐनवक्त पर एक प्लेटफार्म से दूसरे में भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। न ही पूछताछ में धक्के खाने पड़ेंगे। अभी तक रायपुर ऐसा स्टेशन है, जिसमें रैम्प की सुविधा यात्रियों को नहीं मिली है।

ये ट्रेनें प्रभावित
- 18 एवं 19 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आगरा एवं मारुती सिटी के बीच परिवर्तित मार्ग आगरा-मीठा-अलीगढ़ जंक्शन से खुर्जा मारुती सिटी होकर चलेगी।
- 18 एवं 20 जुलाई को अमृतसर से चलकर बिलासपुर आने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस मारुति सिटी एवं आगरा के बीच परिवर्तित मार्ग मारुति सिटी-खुर्जा-अलीगढ़ जंक्शन मिठा-आगरा होकर चलेगी।
- 18 एवं 19 जुलाई को विशाखापट्नम से चलने वाली गाड़ी संख्या 18507 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस निजामुद्दीन एवं नई दिल्ली के बीच परिवर्तित मार्ग ओखला-दिल्ली सफदर जंक्शन आदर्श नगर दिल्ली होकर चलेगी।
- 21 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18508 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस नई दिल्ली एवं निजामुद्दीन के बीच परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली- दिल्ली सफदर जंग, ओखला होकर चलेगी।
- 18 एवं 19 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 12441 बिलासपुर- नई दिल्ली रजधानी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे में 15 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

Chhattisgarh Utility News की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें