
breaking : सिख मामले में एसडीएम और तहसीलदार समेत 4 निलंबित,breaking : सिख मामले में एसडीएम और तहसीलदार समेत 4 निलंबित,
रायपुर. छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के महाप्रबंधक संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उन पर वरिष्ठ पर्यटन अधिकारी और उप महाप्रबंधक के पद पर रहते हुए 6.37 करोड़ रुपए की आर्थिक अनियमतिता के आरोप हैं। पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुमोदन पर 12 साल पुराने प्रकरण में संजय सिंह पर यह बड़ी कार्रवाई हुई है।
'पत्रिका' को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजनीतिक हलकों में पहुंच की वजह से संजय सिंह बचते आ रहे थे। अविभाजित मध्यप्रदेश में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के पद पर भर्ती हुए संजय विभाजन के बाद छत्तीसगढ़ पर्यटन में आ गए। जिसके बाद वे महाप्रबंधक यानी मंडल में 'सेकंड मैन' के पद पर पदस्थ थे। संजय सिंह पर आर्थिक अनियमितता एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने जैसे गंभीर आरोप थे।
इन आरोपों के आधार पर वर्तमान सरकार ने 18 अप्रैल 2020 को उनके विरुद्ध जांच के आदेश जारी किए थे। यह राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल में किसी भी शीर्ष अधिकारी पर सबसे बड़ी कार्रवाई है। मंडल की प्रबंध संचालक रानू साहू का कहना है कि वर्तमान में संजय सिंह को पर्यटन सूचना केंद्र, जगदलपुर में अटैच किया गया है। आगे की जांच जारी है।
Published on:
12 Nov 2020 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
