
,
रायपुर. एनआईटी में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन शामिल हुए। उन्होंने मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों को मार्गदर्शन भी दिया।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह और मास्टर ट्रेनरों ने 21 दिसम्बर को होने वाले मतदान और इससे जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी।
21 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची बनाई गई है। सूची के अनुसार एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदान कर सकते हैं। प्रशिक्षण में बताया गया कि एक अभ्यर्थी एक मतदान केन्द्र के लिए एक अभिकर्ता और एक सहायक अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है ।
लेकिन एक समय में केवल एक ही उपस्थित रह सकता है। 16 प्रकार के पहचान के दस्तावेजों के आधार पर मतदाता मतदान कर सकता है। मतदान केन्द्र में वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों और गोद में बच्चा लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मूक-बधिर निर्वाचकों को भी विकलांगों की तरह विशेष सुविधा दी जाएगी।
Published on:
15 Dec 2019 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
