scriptनगरीय निकाय चुनाव के लिए 21 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान | Chhattisgarh urban body elections to be held on December 21 | Patrika News

नगरीय निकाय चुनाव के लिए 21 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

locationरायपुरPublished: Dec 15, 2019 09:40:40 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

21 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची बनाई गई है। सूची के अनुसार एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदान कर सकते हैं। प्रशिक्षण में बताया गया कि एक अभ्यर्थी एक मतदान केन्द्र के लिए एक अभिकर्ता और एक सहायक अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है ।

urban_body_election.jpeg

,

रायपुर. एनआईटी में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन शामिल हुए। उन्होंने मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों को मार्गदर्शन भी दिया।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह और मास्टर ट्रेनरों ने 21 दिसम्बर को होने वाले मतदान और इससे जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी।

किस बन्दर के हाथ में उस्तरा आ गया है, ये छत्तीसगढ़ और देश के लोग ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं- रमन सिंह

21 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची बनाई गई है। सूची के अनुसार एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदान कर सकते हैं। प्रशिक्षण में बताया गया कि एक अभ्यर्थी एक मतदान केन्द्र के लिए एक अभिकर्ता और एक सहायक अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है ।

जन्म से पहले ही शहीद हो चुके पिता के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा से लिपट उन्हें चूमने लगी उनकी 1 साल की बेटी

लेकिन एक समय में केवल एक ही उपस्थित रह सकता है। 16 प्रकार के पहचान के दस्तावेजों के आधार पर मतदाता मतदान कर सकता है। मतदान केन्द्र में वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों और गोद में बच्चा लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मूक-बधिर निर्वाचकों को भी विकलांगों की तरह विशेष सुविधा दी जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो