
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में जय भवानी व्यायाम शाला की राष्ट्रीय वेटलिफ्टर खिलाड़ी कोमल गुप्ता ने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का हाथ ऐसे पकड़ा की महानायक अमिताभ भी चीख पड़े, यह बात सुनकर आप चैकिये मत क्योंकि राष्ट्रीय वेटलिफ्टर कोमल का चयन कौन बनेगा करोड़पति के लिए हुआ है और बहुत जल्द कोमल कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देती नजर आएगी.
राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं कोमल गुप्ता
राजनांदगांव जिले के जय भवानी व्यामशाला की खिलाड़ी कोमल गुप्ता ने कई राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने गोल्ड और सिल्वर मेडल लेकर राजनांदगांव और प्रदेश को गौरवान्वित किया है.कोमल शहर के बॉडी बिल्डर रवि गुप्ता की पुत्री है. पिता रवि गुप्ता हमेशा से ही खेल और शिक्षा के प्रति प्रेरित करते रहें हैं. लंबे समय से कोमल KBC के लिए तैयारी कर रही थी . अब वे टीवी पर सुपरस्टार और केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नजर आएंगी.
एक सितम्बर को होगा प्रसारण
दरअसल Kaun Banega Karodpati में उनके इस प्रोग्राम की रिकॉर्डिंग कर ली गई है. और एक सितंबर को इसका प्रसारण किया जाएगा. कोमल एक सितम्बर को कौन बनेगा करोड़ पति शो में हॉट सीट पर देश के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगी. अप्रैल माह में केबीसी में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कोमल को केबीसी से कॉल आया था. जिसके बाद से उन्हें केबीसी के नियम के अनुसार बहुत से चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. केबीसी में चयन होने के बाद कोमल भोपाल गई जहां पर उन्होंने सारे प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी जगह केबीसी में सुनिश्चित की.
जब कोमल ने बिग बी का पकड़ा हाथ
दरअसल कार्यक्रम के दौरान वेटलिफ्टर कोमल गुप्ता से सवाल करते हुए अमिताभ बच्चन ने उनके खेल से जुड़े कई अनुभव पर चर्चा की तब कोमल ने अपना अनुभव कार्यक्रम में शेयर किया. कोमल ने बताया कि वह मीराबाई चानू की तरह देश के लिए गोल्ड मैडल लाना चाहती हैं. इस बीच कोमल की मां ने बताया कि तैयारी के दौरान कोमल ने बहुत मेहनत की अब उनके हाथ एक सामान्य लड़की के हांथो की तरह कोमल नहीं बल्कि सख्त हो चुके हैं. जिससे कोई भी समान हाथ लगाने पर टूट जाता है. इसी बात पर अमिताभ बच्चन ने कोमल से हाथ मिलाया तो कोमल के सख्त हाथों के दबाव से अमिताभ बच्चन भी मजाकिया अंदाज में चीख पड़े.
कोमल के चयन से पूरे शहरवाशियों में उत्साह है सभी को एक सितम्बर का इंतजार है. जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक अमित आजमानी ने बताया कि कोमल शुरू से ही काफी समझदार एवं मेहनती रही है. कोमल अनेक बार राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल ला चुकी है. कोमल खेल के साथ पढ़ाई में भी उतनी ही तेज है और उनकी यही मेहनत उन्हें केबीसी के मंजिल तक लेकर गया.
Published on:
28 Aug 2022 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
