6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप रहे तैयार, छत्तीसगढ़ में होगी 4000 जवानों की भर्ती

छत्तीसगढ़ में शीघ्र ही इंडिया रिजर्व की 4 अतिरिक्त बटालियन का गठन किया जाएगा

2 min read
Google source verification
Govt Job 2017

रायपुर. छत्तीसगढ़ में शीघ्र ही इंडिया रिजर्व की 4 अतिरिक्त बटालियन का गठन किया जाएगा। राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसका मुख्यालय बालोद, महासमुंद,कोंडागांव और कांकेर में बनाया जाएगा।
भर्ती और प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 4000 जवानों को बटालियन में भेजने की तैयारी कर रही है। प्रत्येक बटालियन में करीब 1000 जवानों को पदस्थ किया जाएगा। इसके लिए राज्य पुलिस मुख्यालय के अफसर सेटअप बनाने में जुटे हुए है। बटालियन में भेजे जाने वाले कमांडेट, सहायक कमांडेंट,प्लाटून कमांडर सहित अन्य अफसरों की सूची बनाई जा रही है। जिला प्रशासन से करीब १२ एकड. जमीन मिलने के बाद भवन सहित अन्य आवश्यक निर्माण कार्य किए जा रहे है।

इतने बटालियन
राज्य में इस समय भिलाई, बिलासपुर, अमलेश्वर, माना, जगदलपुर, रायगढ़, भिलाई-३, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा, सरगुजा, जांजगीर, रामानुजगंज, दल्लीराजहरा, बीजापुर, नारायणपुर, कबीरधाम और मनेन्द्रगढ़ में १८ बटालियन है। इसमें चार इंडिया रिजर्व सहित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की बटालियन है। गौरतलब है कि 4000 जवानों की भर्ती के बाद उन्हें प्रशिक्षण पर भेजा गया था। प्रशिक्षण अवधि पूरा करने के बाद से जिले का चयन किया जा रहा था।

इतने जवान
माओवादियों से निपटने के लिए इस समय छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला बल के 18000 जवान को तैनात किया गया है। मई और जून में चलाए गए विशेष। अभियान में राज्य पुलिस जवानों को लीड करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसे मिली सफलता को देखते हुए आईआर बटालियन को भी तैनात करने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है कि उनके नए रेड कॉरीडोर से निपटने के लिए राजनांदगांव जिले में राजनांदगांव जिले में मोहगांव, ठेलकाडीह और गोटाटोला, कबीरधाम जिले में झलमला और सिंघनपुरी, दुर्ग जिले में लिटिया-सेमरिया में पुलिस चौकी खोली गई है। सहित अन्य जिलों में भी थाने और चौकियां शुरू की गई है।

शीघ्र गठन होगा
आईआर बटालियन के जवानों द्वारा प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अब इसके गठन की तैयारी चल रही है। शीघ्र ही यह बटालियन जमीनी स्तर पर काम करने लगेगी।
संजय पिल्लै, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीएएफ