छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का लंदन में दिखा जलवा, ‘हाय.. डारा लोर गेहे रे’ की धुन पर किया नृत्य
रायपुरPublished: Aug 27, 2023 05:57:58 pm
Chhattisgarhi's show off in London: छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया.. यूं ही नहीं कहा जाता। छत्तीसगढ़ और यहां के रीति-रिवाज की धमक अब विदेशों में भी देखने को मिल रही है।


छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया
Chhattisgarhi's show off in London: रायपुर। छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया.. यूं ही नहीं कहा जाता। छत्तीसगढ़ और यहां के रीति-रिवाज की धमक अब विदेशों में भी देखने को मिल रही है। जी हां, लंदन की धरती पर भारतीय स्वतंत्रता की वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। हाय..डारा लोर गेहे रे.. के साथ लाली परसा बन म फुले और मउंहा झरे रे.. जैसे ख्यातनाम छत्तीसगढ़ी गीतों पर यहां के लोगों ने छत्तीसगढ़ मूल के रहवासियों के साथ नृत्य किया।