scriptTeacher Recruitment in B.Ed. new rule regarding qualification Raipur | सहायक शिक्षक एवं शिक्षक पद भर्ती में बड़ा बदलाव, योग्यता के संबंध में जारी हुआ यह निर्देश...फटाफट जानें नया नियम | Patrika News

सहायक शिक्षक एवं शिक्षक पद भर्ती में बड़ा बदलाव, योग्यता के संबंध में जारी हुआ यह निर्देश...फटाफट जानें नया नियम

locationरायपुरPublished: Aug 27, 2023 05:00:31 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

CG Teacher Post Recruitment: युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने कुल 12489 पद वितिापित किये थे।

Teacher Recruitment in B.Ed. new rule regarding qualification
सहायक शिक्षक एवं शिक्षक पद भर्ती में बड़ा बदलाव
CG Teacher Recruitment: रायपुर। युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने कुल 12489 पद वितिापित किये थे। व्याख्याता के 432 पदों पर भर्ती लगभग पूरी हो चुकी है। शिक्षक के 5772 पदों पर काउंसिलिंग एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य लगातार चल रहा है और लगभग 10 दिन में पूरा हो जायेगा। इन पदों पर बी.एड. योग्यता वाले अभ्यर्थी पात्र है तथा उनकी भर्ती लगातार की जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.