
फिल्म मया-3 के एक सीन में प्रकाश अवस्थी, लिप्सा मिश्रा व अन्य कलाकार।
ताबीर हुसैन @ रायपुर.25 अक्टूबर को पहली छत्तीसगढ़ी फ्रेंचाइजी मूवी मया-3 रिलीज हो रही है। मेकर्स में इसे लेकर खासा उत्साह बना हुआ है। प्रकाश अवस्थी पहले ऐसे एक्टर बन गए हैं जो किसी फ्रेंचाइजी के सभी पार्ट में दिखाई दिए हैं। वे फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। हालांकि इस फिल्म में एक नहीं, दो नहीं बल्कि सात-सात प्रोड्यूसर हैं। डायरेक्टर मुुंबई की रेणु सिंह हैं। इस फिल्म में प्रकाश अवस्थी के अलावा लिप्सा मिश्रा, जागृति सिन्हा, नितिन ग्वाला, संजय महानंद, पुष्पेंद्र सिंह, अंजलि चौहान और क्रांति दीक्षित भी नजर आएंगे। इसकी ज्यादातर शूटिंग डोंगरगढ़ में हुई है, कुछ दृश्यों को रायपुर में भी फिल्माया गया है। मया 3 के संगीतकार सुनील सोनी हैं।
पहली फ्रेंचायजी फिल्म
‘मया-3’ छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी फ्रेंचायजी फिल्म है जिसका तीसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। इसकी दोनों सीरीज को बेहतर प्रतिसाद मिला। लिहाजा मेकर्स को इसकी सफलता पर विश्वास होना लाजिमी है। हालांकि दर्शकों की पसंद पर कितनी खरी उतर पाती है यह तो वक्त ही बताएगा।
उम्मीद पर दुनिया कायम है
फिल्म के निर्माताओं में से एक तरुण सोनी जो कि डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं, ने कहा-
ये सही है कि इंडस्ट्री इन दिनों सूखे का मार झेल रही है। फिल्मों की लागत वसूल नहीं हो पाना चिंता का विषय है। नामी मेकर्स और फेस वैल्यू वाले सितारों की फिल्में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। ऐेसे में ‘मया-3’ से इंडस्ट्री को उम्मीद की जानी चाहिए क्योंकि उम्मीद पर तो दुनिया कायम है।
Published on:
23 Oct 2022 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
