20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ी गानों में अश्लीलता पर बवाल, थाने में 32 कलाकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज

Chhattisgarhi songs: छत्तीसगढ़ में अश्लील कंटेट और गाना बनाने वालों के खिलाफ छत्तीससगढ़ी समाज का गुस्सा फूटा है। लगातार सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ी भाषा में पोस्ट हो रहे वीडियो और गाने के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ी गानों में अश्लीलता पर बवाल (फोटो- पत्रिका)

छत्तीसगढ़ी गानों में अश्लीलता पर बवाल (फोटो- पत्रिका)

Chhattisgarhi songs: छत्तीसगढ़ी गानों के एलबम में आजकल कई कलाकार अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे यहां की संस्कृति प्रभावित हो रही है। अश्लील गाने बनाकर यूट्यूब, सोशल मीडिया में जमकर वायरल किया जा रहा है। इसके खिलाफ गुरुवार को बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ता और स्थानीय कलाकार सिविल लाइन थाना पहुंचे।

Chhattisgarhi songs: अश्लील गानों वाले वीडियो एलबम बनाए जा रहे…

उन्होंने अश्लीलता परोसने वाले गायकों, संगीतकारों और निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में उन्होंने ऐसे गानों के गायकों, एलबम, संगीतकार, निर्माताओं की सूची भी सौंपी है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों बड़ी संख्या में अश्लील गानों वाले वीडियो एलबम बनाए जा रहे हैं। इसे यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया में भी वायरल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: CG Achievement : अपने पिता की सांस्कृतिक धरोहर की वारिस बनी यह बेटी , उनके लिखे गीतों को लोगों तक पहुंचा रही, पढ़िए लोक गायिका शिवानी जंघेल की कहानी

छत्तीसगढ़ी भाषा का अपमान

Chhattisgarhi songs: बता दें कि रायपुर के सिविल लाइन थाने में 32 कलाकारों के खिलाफ नामजद शिकायत की गई है। पुलिस से ऐसे अश्लील कंटेट बनाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। छत्तीसगढ़िया क्रांतिसेना ने इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी संस्था छत्तीसगढ़ की धर्म और संस्कृति की सुरक्षा और कल्याण के लिए कार्यरत है। इससे हमारी संस्कृति और छत्तीसगढ़ी भाषा का अपमान किया जा रहा है।