
छत्तीसगढ़ी गानों में अश्लीलता पर बवाल (फोटो- पत्रिका)
Chhattisgarhi songs: छत्तीसगढ़ी गानों के एलबम में आजकल कई कलाकार अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे यहां की संस्कृति प्रभावित हो रही है। अश्लील गाने बनाकर यूट्यूब, सोशल मीडिया में जमकर वायरल किया जा रहा है। इसके खिलाफ गुरुवार को बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ता और स्थानीय कलाकार सिविल लाइन थाना पहुंचे।
उन्होंने अश्लीलता परोसने वाले गायकों, संगीतकारों और निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में उन्होंने ऐसे गानों के गायकों, एलबम, संगीतकार, निर्माताओं की सूची भी सौंपी है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों बड़ी संख्या में अश्लील गानों वाले वीडियो एलबम बनाए जा रहे हैं। इसे यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया में भी वायरल किया जा रहा है।
Chhattisgarhi songs: बता दें कि रायपुर के सिविल लाइन थाने में 32 कलाकारों के खिलाफ नामजद शिकायत की गई है। पुलिस से ऐसे अश्लील कंटेट बनाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। छत्तीसगढ़िया क्रांतिसेना ने इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी संस्था छत्तीसगढ़ की धर्म और संस्कृति की सुरक्षा और कल्याण के लिए कार्यरत है। इससे हमारी संस्कृति और छत्तीसगढ़ी भाषा का अपमान किया जा रहा है।
Published on:
23 May 2025 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
