
जापान में गोल्ड जीती नमी राय पारेख (Photo Patrika)
CG News: राजधानी निवासी नमी राय पारेख ने जापान में आयोजित एशिया पैसिफिक चैंपियनशिप की 57 किलोग्राम क्लासिक डेडलिफ्ट पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। स्वर्णिम जीत के बाद बुधवार शाम जब वे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचीं, तो उनका स्वागत किया गया।अपनी उपलब्धि पर नमी ने कहा, यह 6 वर्षों की कठिन मेहनत का परिणाम है। लक्ष्य अभी और बड़े हैं।
मैं भारत के लिए और भी रेकॉर्ड लाना चाहती हूं। पिछले महीने भी नमी ने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। खास बात यह है कि उन्होंने एक बहू के रूप में खेलों में खुद को साबित किया है। वे मानती हैं कि बेटियां अगर सपोर्ट पाएं, तो असंभव कुछ भी नहीं। उन्होंने आगे कहा कि मेरा गोल्ड मेडल का सिलसिला यहीं रुकने वाला नहीं है। मेरा लक्ष्य है कि मैं भविष्य में भी अंतरराष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर रिकॉर्ड तोडूं।
नमी ने प्रदेश की बेटियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो खेल आपको पसंद है, उसमें पूरी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ें। मैं एक बहू होकर गोल्ड मेडल लाई हूं, तो बेटियां तो और भी बेहतर कर सकती हैं। नमी ने अपने परिवार के समर्थन को अपनी सफलता का आधार बताया। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे परिवार से बहुत सपोर्ट मिला। मैं सभी माता-पिता से अपील करती हूं कि वे अपने बच्चों को सपोर्ट करें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।
Updated on:
18 Jul 2025 11:38 am
Published on:
18 Jul 2025 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
