8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: छत्तीसगढ़ के पहले क्रिकेटर को बीसीसीआई ऑलराउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, कल मुंबई में होंगे सम्मानित

CG News: शशांक को 1 फरवरी को मुंबई में बीसीसीआई के द्वारा आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह में लाला अमरनाथ अवार्ड फॉर द बेस्ट आलराउंडर इन डोमेस्टिक लिमिटेड ओवर्स कम्पटीशन 2023-24 पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: छत्तीसगढ़ के पहले क्रिकेटर को बीसीसीआई ऑलराउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, कल मुंबई में होंगे सम्मानित

CG News: @दिनेश कुमार छत्तीसगढ़ के स्टार क्रिकेटर शशांक सिंह को वर्ष 2023-24 के लिए बीसीसीआई सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के लिए चुना गया है। शशांक को यह अवॉर्ड बीसीसीआई के घरेलू सीमित ओवर के टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जा रहा है। शशांक को 1 फरवरी को मुंबई में बीसीसीआई के द्वारा आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह में लाला अमरनाथ अवार्ड फॉर द बेस्ट आलराउंडर इन डोमेस्टिक लिमिटेड ओवर्स कम्पटीशन 2023-24 पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ शशांक बीसीसीआई अवॉर्ड पाने वाले छत्तीसगढ़ के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ के युवा क्रिकेटर को BCCI ऑलराउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड, जानें कौन हैं?

शानदार रहा 2023-24 में प्रदर्शन

बीसीसीआई के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में शशांक सिंह का वर्ष 2023-24 में प्रदर्शन शानदार रहा। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में शशांक ने छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 7 मैचों में 11 विकेट झटके थे। वहीं, बल्लेबाजी में 7 मैचों में 188 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतकीय पारी शामिल है।

विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में शशांक ने 7 मैचों में 450 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं, गेंदबाजी में 7 मैचों में 5 विकेट भी झटके थे।