9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: छत्तीसगढ़ के युवा क्रिकेटर को BCCI ऑलराउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड, जानें कौन हैं?

CG News: शशांक सिंह, जिन्हें क्रिकेट की दुनिया में बादशाह के नाम से जाना जाता है। छत्तीसगढ़ के इस युवा क्रिकेटर को बीसीसीआई ऑलराउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: छत्तीसगढ़ के युवा क्रिकेटर को BCCI ऑलराउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड

CG News: खेल ​दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है कि छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर शशांक सिंह को BCCI के बेस्ट ऑल राउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर बनाया गया है, शशांक सिंह का BCCI के घरेलू समिति ओवरो के मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा है।जिसके चलते उन्हें बेस्ट ऑल राउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है।

बता दें कि शशांक सिंह को लाला अमरनाथ अवार्ड फॉर द बेस्ट ऑलराउंडर इन डोमेस्टिक लिमिटेड ओवर्स पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दरअसल, शशांक सिंह छत्तीसगढ़ के प्लेयर हैं, जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Sports News: छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी यादव ने महिला रैंकिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड, स्ट्रांग वुमेन की ट्रॉफी किया अपने नाम

IPL 2025 में खेलेंगे शशांक सिंह

CG News: छत्तीसगढ़ के दो युवा क्रिकेटर शशांक सिंह और अजय मंडल IPL 2025 में खेलते नजर आएंगे। खास बात यह है कि शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने 5.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जो कि महेंद्र सिंह धोनी से भी अधिक कीमत है। इस ऑक्शन में धोनी की कीमत 5 करोड़ रुपए रही थी।

शशांक सिंह इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं और अब उन्हें एक और मौका मिला है। शशांक का पिछला सीजन शानदार था, जिसमें उन्होंने अपनी तेज पारी से सबको चौंका दिया था।