Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Sports News: छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी यादव ने महिला रैंकिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड, स्ट्रांग वुमेन की ट्रॉफी किया अपने नाम

Gyaneshwari Yadav: सीनियर वर्ग में महिला 49 किग्रा भार वर्ग में ज्ञानेश्वरी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और स्नैच में 83 किग्रा व क्लीन एंड जर्क में 101 किग्रा कुल 184 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया

less than 1 minute read
Google source verification
CG Sports news, Update, Gyaneshwari win gold

CG Sports News Update: खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग जोनल लीग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय महिला वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के साथ स्ट्रांग वुमेन की ट्रॉफी भी जीतने में सफल रही।

Gyaneshwari Yadav: भुवनेश्वर में आयोजित की गई खेलो इंडिया स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की सीनियर टीम उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम की। सीनियर वर्ग में महिला 49 किग्रा भार वर्ग में ज्ञानेश्वरी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और स्नैच में 83 किग्रा व क्लीन एंड जर्क में 101 किग्रा कुल 184 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: CG Sports News: राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर से 70 खिलाड़ी रवाना हुए रायपुर

ज्ञानेश्वरी के अलावा रायपुर की लुकेश्वरी ने शनिवार को कांस्य पदक जीता था। प्रदेश के अन्य कई खिलाड़ी भी पदक जीतने में सफल रहीं। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों व प्रशिक्षक को छत्तीसगढ़ वेटलिफ्टिंग संघ ने बधाई दी है।

Gyaneshwari Yadav: इन्होंने भी भीते पदक

सब जूनियर-कुमकुम ध्रुव: 49 किग्रा- प्रथम

64 किग्रा -लुकेश्वरी साहू: तीसरा स्थान

जूनियर-दामिनी सिन्हा: तीसरा स्थान

सीनियर-सोनाली यदु- दूसरा स्थान

76 किग्रा सब जूनियर- रिशिका कश्यप- तीसरा स्थान

सीनियर-तान्या बंजारे: तीसरा स्थान

81 किग्रा जूनियर-भूमि सिंह: तीसरा स्थान

87 किग्रा सीनियर- रिमझिम मेंगी: प्रथम स्थान