
पोर्न वीडियो वायरल करता था बीबीए का छात्र, एनसीआरबी की निशानदेही के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक छात्र को अश्लील वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उसने पिछले साल एक बच्चे की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। जिसे काफी लोगो द्वारा देखा और शेयर किया गया। बताया जा रहा है की पुलिस ने यह कार्रवाई नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो से मिली जानकारी के आधार पर की है।
जानकारी के अनुसार, टाटीबंध निवासी युवक रविन्द्र गोदारा पिता अमरचंद खरोरा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है।उसने पिछले साल 27 मार्च 2019 को एक बच्चे का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।जो काफी वायरल हुआ था।
एनसीआरबी की टीम ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए थी और उनके आईपी अड्रेस ट्रैक कर रही थी। टीम ने प्रदेश में लगभग 40 लोगों को चिन्हित किया है जिन्होंने पोर्नोग्राफी को वायरल किया है। गिरफ्तार युवक के फ़ोन के आईपी अड्रेस से ही उसके लोकेशन का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस बाकी के मामलों की भी छानबीन कर रही है।
Published on:
16 Mar 2020 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
