17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर जिले में खुलेगी मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान

इन दुकानों का संचालन कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी (यूपीएसएस) के माध्यम से किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
01_5.jpg

रायपुर. राज्य के लोगों को सस्ते दामों पर उच्च गुणवत्ता की दवा उपलब्ध कराने सरकार ने मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना शुरू की है। योजना के तहत राज्य के हर जिले में जैनरिक दवा की दुकान खोली जाएगी। राज्य के सभी नगरीय निकायों में योजना के तहत दवाई दुकान खोलने की तैयारी है। इन दुकानों का संचालन कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी (यूपीएसएस) के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में सरकार ने सभी कलेक्टरों को विस्तृत दिशा- निर्देश जारी किया है।

नगरीय प्रशासन विभाग के उप संचालक एचआर दुबे के अनुसार यह योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता की योजना है। इसके क्रियांवयन के लिए राज्य स्तर पर राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) को नोडल एजेंसी बनाया गया है। अफसरों ने बताया कि राज्य के सभी कलेक्टरों को दुकानों के लिए शीघ्र सोसायटी का पंजीयन कराने के लिए कहा गया है। पंजीयन के बाद तुरंत साधारण सभा की बैठक कराने और मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना का क्रियांवयन करने के लिए कहा गया है। अफसरों के अनुसार दुकानों के संचालन के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।