भारतीय जनता पार्टी के संजय श्रीवास्तव ने आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में मीडिया से मुखातिब होते हुए अनोखे अंदाज में भूपेश बघेल सरकार के मंत्रियों और सरकार की घोटालेबाजी का चित्रण किया। भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल के साथ प्रेस ब्रीफ में उन्होंने उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री मोहन मरकाम और मंत्री पद से हटाकर योजना आयोग के अध्यक्ष बनाए गए प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुखौटे के साथ इनका चरित्र चित्रण किया और कोयले ठेके, शराब की दलाली, सिलसिलेवार एक-एक घोटाले पर तथ्य पेश करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चेहरा एक बार फिर जनता के सामने उजागर हो गया है।
कोल घोटाला – करोड़ों का कोल घोटाला किया। जिसकी आंच मुख्यमंत्री सचिवालय तक पहुंची और उनकी उपसचिव के साथ 2 आईएएस आज भी जेल में हैं और कोर्ट से जमानत तक नहीं मिल रही है।
शराब घोटाला – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनवर ढेबर को करोड़ों की कैंडी खिलाई और शराबबंदी का वादा पूरा न कर छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों के जीवन को क्रैश करने का काम किया है।