
plant price in surat vapi plantation news
रायपुर. किसान अपने खेतों में पौधे लगाने के लिए वृक्षारोपण योजना के तहत पोर्टल की सुविधा ले सकते हैं। यह योजना 1 जून 2021 से लागू है। कसानों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। राज्य के सभी नागरिक, निजी भूमि की उपलब्धता अनुसार तथा सभी ग्राम पंचायतों एवं संयुक्त वन प्रबंधन समितियां भी इस योजना के लिए पात्र हैं।
डीएफओ विशवेश कुमार ने बताया कि जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फ सल ली हो तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनांतर्गत धान का विक्रय करने के लिए पंजीयन कराया हो। वे धान की फसल के बदले अपने खेतों में वर्ष 2021-22 तथा आगामी वर्षों में वृक्षारोपण करते हैं, तो उन्हें 3 वर्षों तक 10 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
प्रति एकड़ के हिसाब से कम से कम 160 पौधे लगाना होगा। इसके लिए पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य हैं। अपंजीकृत किसानों को योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने की पात्रता नहीं होगी।
Published on:
26 Aug 2021 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
