28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिप्स का सर्वर स्लो, आय-जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी

- मेंटेनेंस के चलते 10 मिनट के काम में लग रहे घंटों- चिप्स प्रबंधन बोला, अभी कुछ दिन स्थिति रहेगी जस की तस

less than 1 minute read
Google source verification
chips.jpg

रायपुर। चिप्स प्रबंधन ने अपना सर्वर मेंटेन वाली कंपनी को बदल दिया है। नई कंपनी ने चिप्स के सर्वर को मेंटनेंस कर रही है। इसके चलते सर्वर स्लो हह्वो गया है। इसका असर लोक सेवा केंद्रों में आय-जाति-निवास पत्र बनाने की प्रक्रिया पर पड़ रहा है। 10 मिनट के काम में घंटों लग रहे हैं, इससे केंद्र संचालको व लोग दोनों परेशान है।

ऑनलाइन फार्म भरने में भी दिक्कत
सर्वर सुस्त होने से परीक्षा फार्म भरने में आवेदकों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा वर्तमान में आरटीई के द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरु है। प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन फार्म भरना होता है। कई सेंटरों में रोजाना आवेदन लाइन में लगकर वापस लौट रहे हैं।

प्रदेश भर में यही स्थिति
राजधानी रायपुर के ही लोग नहीं बल्कि प्रदेश भर में यही स्थिति बनी हुई है। लोक सेवा केंद्र और च्वॉइस सेंटर के संचालकों का कहना है कि स्कूल कॉलेज में एडमिशन का दौर चल रहा है। जिसके चलते रोजाना बड़ी संख्या में छात्र आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने आ रहे हैं। सर्वर स्लो होने से समय पर दस्तावेज बनाकर नहीं दे पा रहे, जिस वजह से आर्थिक नुकसान हो रहा है।

सर्वर मेंटनेंस कंपनी में परिवर्तन किया गया है। कंपनी अपने स्तर पर बदलाव कर रही है, इसलिए गति धीमी हुई है। मेंटनेंस का काम होने से गति पहले से ज्यादा अच्छा हो जाएगा।
- संजीव मिश्रा, मीडिया प्रभारी, चिप्स