
बड़ी कामयाबी: 3 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला चिटफंड डायरेक्टर गिरफ्तार
रायपुर. Chit Fund Latest News: 42 चिटफंड कंपनियों से ठगे गए तकरीबन 2 लाख 39 हजार आवेदकों को फिर आफत होने वाली है। अब इन आवेदकों को फिर से आवेदन करना होगा। हालांकि अभी दिव्यानी कंपनी के 16 हजार 200 आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन वेब लिंक https://www.niveshaknyay.com पर करने को कहा गया है। सभी कंपनी के अलावा अधिकांश आवेदकों को फिर से तहसील कार्यालयों में कतारें लगानी पड़ेंगी।
कारण यह है कि प्रशासन को मिले आवेदनों में मोबाइल नंबर ही सही नहीं है। सैंकड़ों आवेदनों में उनके निवेश एजेंटों के मोबाइल नंबर डाले गए हैं। इससे ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया भी आगे नहीं बढ़ पा रही है। इसके अलावा भी कई तरह की कमियां आवेदनों में मिले हैं। राजधानी के सभी तहसीलों में आए आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर ली गई है। जो लोग आवेदन में मोबाइल नंबर डाले थे उसी से ही ऑनलाइन आवेदन आगे कर पाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि आवेदन में बहुत ही कमियां मिलने के कारण यह सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिससे खुद ही लोग आवेदन कर सकें।
15 दिन की मशक्कत के बाद जमा हुए थे आवेदन
जिला प्रशासन ने 5 अगस्त से 20 अगस्त 2021 तक आवेदन लिए थे। इसके लिए तहसील कार्यालयों में हजारों लोगों की कतार लगी रही। इससे पहले भी पल्स ग्रीन के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। इसके लिए सर्वर और तकनीकी समस्या के कारण देर रात तक लोगों ने च्वाइस सेंटरों से जाकर आवेदन किए थे।
रायपुर के तहसीलदार मनीष देव साहू ने कहा, आवेदनों में मोबाइल नंबर यदि सही है तो कोई दिक्कत नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन में मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
इन कंपनियों के ज्यादा आवेदन
एचबीएन -27800
पीएसीएल - 52800
विनायक - 8,800
सन साइन- 5,800
गरिमा - 12,400
दिव्यानी प्रा.लि.-16,200
एनआईसीएल- 1,400
साईप्रसाद - 5,400
सुविधा - 6,200
जीएन गोल्ड- 4,600
बीए गोल्ड - 3,800
फ्युचर गोल्ड - 1,400
म्यूजियन होम्स- 200
आरोग्य धन - 600
माइक्रो फाइनेंस - 3,400
गुरु कृपा -1,200
स्पंज कंपनी लि.-1,200
वाया कंपनी लि. - 800
बीएनपी - 1,800
गोल्ड की - 1,600
बीपीएन - 800
आस्था फायनेंस - 600
यश लोक - 600
जेएसव्ही - 800
शुष्क कंपनी - 800
केएमजे - 400
Published on:
20 Feb 2022 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
