29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बचपन की यादो में जवानी का प्यार…

चॉकलेट डे की मिठास कुछ यादो के साथ...

2 min read
Google source verification
chocolate day

कभी एक समां हुआ करता था जब माँ-बाप,परिवार,रिश्तेदार सिर्फ एक मुस्कान लाने ना जाने बच्चो को कितने चॉकलेट की घुस दिया करते,कभी रूठे को मनाने तो कभी अपनों को और पास लाने।

READ MORE: राजिम कुंभ कल्प में बना ये अनोखा वर्ल्ड रिकार्ड, सीएम समेत प्रदेश के मंत्रियों ने दी बधाई

कभी ज़ुबान पे मिठास तो कभी कोई हो उदास हमेशा इन चॉकलेट ने हमेशा साथ निभाया है।
आज भी इन चोकलेटो ने मिठास भरपूर बाटी है ,पर आज वही बचपन की यादो से लेकर जवानी की कहानियो तक साथ निभाती आ रहीं हैं।

READ MORE: चॉकलेट-डे: हार्टशेप चॉकलेट आज दो दिलों में घोलेगी मिठास

कभी अपने प्यार को मानाने में कभी नए दिल मिलाने में कभी जश्न में कभी बस यूही चॉकलेट ने जगह पाई है।
प्यार को मानाने से लेकर दोस्तों में बाटने तक चॉकलेट ने अभी कुछ खास जगह बनाई हैा
आज उसी चॉकलेट की मिठास को याद कर चॉकलेट डे मनाया जा रहा है।

READ MORE: Propose day: कह दूं तुम्हें या चुप रहूं, दिल में मेरे आज क्या है...

कही कोई अपनी मासूका को मानाने में वयस्त तो कही कोई अपने प्यार की नयी कहानी लिखने में आज चॉकलेट का भरपूर इस्तेमाल कर रहा है।
बचपन में जिस चॉकलेट को एक एक पैसा जमा कर के ख़रीदा करते आज युथ अपने प्यार की ख्वाहिश में अपनी आधी सैलेरी लगा देता है।
दिन पर दिन इस चॉकलेट के रेट में जो बढ़ोतरी हुई है चॉकलेट के उस 1 रूपए के आकड़े ने आज बाज़ार मे 20 रूपए से लेकर 2000 तक अपनी जगह बना ली हैं, नये नये किस्मो और कुछ नए ही अंदाज़ में आज हर चौक हर दुकानों में इनकी बिक्री की जाती है

READ MORE: KTUJM: पान वाले बाबू पर गल्र्स ने किया डांस, देखें दिल धड़काने वाली ये वीडियो

आइये देखे कुछ तस्वीरें जो आपको आपकी यादे ताजा करा देगी...

Story Loader