
कभी एक समां हुआ करता था जब माँ-बाप,परिवार,रिश्तेदार सिर्फ एक मुस्कान लाने ना जाने बच्चो को कितने चॉकलेट की घुस दिया करते,कभी रूठे को मनाने तो कभी अपनों को और पास लाने।
कभी ज़ुबान पे मिठास तो कभी कोई हो उदास हमेशा इन चॉकलेट ने हमेशा साथ निभाया है।
आज भी इन चोकलेटो ने मिठास भरपूर बाटी है ,पर आज वही बचपन की यादो से लेकर जवानी की कहानियो तक साथ निभाती आ रहीं हैं।
कभी अपने प्यार को मानाने में कभी नए दिल मिलाने में कभी जश्न में कभी बस यूही चॉकलेट ने जगह पाई है।
प्यार को मानाने से लेकर दोस्तों में बाटने तक चॉकलेट ने अभी कुछ खास जगह बनाई हैा
आज उसी चॉकलेट की मिठास को याद कर चॉकलेट डे मनाया जा रहा है।
कही कोई अपनी मासूका को मानाने में वयस्त तो कही कोई अपने प्यार की नयी कहानी लिखने में आज चॉकलेट का भरपूर इस्तेमाल कर रहा है।
बचपन में जिस चॉकलेट को एक एक पैसा जमा कर के ख़रीदा करते आज युथ अपने प्यार की ख्वाहिश में अपनी आधी सैलेरी लगा देता है।
दिन पर दिन इस चॉकलेट के रेट में जो बढ़ोतरी हुई है चॉकलेट के उस 1 रूपए के आकड़े ने आज बाज़ार मे 20 रूपए से लेकर 2000 तक अपनी जगह बना ली हैं, नये नये किस्मो और कुछ नए ही अंदाज़ में आज हर चौक हर दुकानों में इनकी बिक्री की जाती है
आइये देखे कुछ तस्वीरें जो आपको आपकी यादे ताजा करा देगी...
Updated on:
09 Feb 2018 02:39 pm
Published on:
09 Feb 2018 02:37 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
