
हार्टशेप चॉकलेट आज दो दिलों में घोलेगी मिठास
आज प्यार का इजहार होगा कुछ मीठे के साथ
सुमित यादव@ रायपुर . दो दिलों की शुरुआत में मिठास लाने के लिए लोग वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन का बेताबी से इंतजार करते हैं। और हो भी क्यों न, क्योंकि इस दिन को चॉकलेट-डे के नाम से पूरी दुनिया में बड़े प्यार के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन दो कपल्स और फ्रेंड्स चॉकलेट देकर दिल के रिश्तों में मिठास घोलते हैं। जो रायपुराइट्स में खूब देखा जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी इस-डे को बड़े उत्साह के साथ सेलिब्रेट करने के लिए लव बड्र्स कई तरह प्लान बना चुके हैं। जिसमें कुछ तो लांग ड्राइव के साथ अपने कपल्स को चॉकलेट देकर हर पल में मिठास भरने का। तो कुछ होटल्स व रेस्ट्रा टेवल बुक कर चुके हैं। लव वीक के साथ चॉकलेट के प्रति शहर के लोगों की एक्साइटमेंट को देखते हुए इन दिनों सिटी के सभी गिफ्ट शॉप, आर्चीज गैलरी और स्वीट हाउस में कई तरह की स्पेशल चॉकलेट अवेलेबल हैं। वैलेंनटाइन डे के साथ खुशी के हर पल को चॉकलेट से मुंह मीठा कर खुशियां में मीठा पन का एहसास दिलाता है।
चॉकलेट विथ फ्लॉवर्स- 100 से500 से अधिक
Updated on:
09 Feb 2018 12:00 pm
Published on:
08 Feb 2018 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
