दिनेश यदु @ रायपुर. फन एवं हैल्थ अवेयरनेस एक्टिविटी से भरपूर पत्रिका का लोकप्रिय कार्यक्रम हमराह इस रविवार को भी सुबह 7 बजे अनुपम गार्डन, जीई रोड में काफ क्लब के संस्थापक सेंसेई तुलसीराम सपहा ने बताया कि प्रत्येक रविवार हमराह द्वारा यह नि:शुल्क आयोजन लोगों को शारीरिक शिक्षा कि ओर प्रेरित करता है। इस अवसर पर नागरिकों के साथ-साथ के विशेष बच्चों ने आत्मरक्षा की बारीकियों से अवगत हुए। ओम हास्पीटल के डॉ. विनय अग्रवाल ने कहा कि पिछले 10 सप्ताह से पत्रिका द्वारा हमराह का आयोजन किया जा रहा है। हमारे हॉस्पिटल की टीम द्वारा हर सप्ताह सुबह 7 बजे से 9 बजे तक नि:शुल्क शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी की जांच करते आ रहे है। इस शिविर के माध्यम से शहर के लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवा रहे है।