28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics : सीएम बोले- हमने तीन बड़ी घोषणाएं की, भाजपा अब तक मौन

CM Baghel attacked BJP: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, हमने तीन बड़ी घोषणाएं की है।

2 min read
Google source verification
CM Baghel said- We made 3 big announcements,BJP is still silent Raipur

सीएम बोले- हमने तीन बड़ी घोषणाएं की

रायपुर। CM Baghel attacked BJP: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, हमने तीन बड़ी घोषणाएं की है। लेकिन भाजपा अब तक मौन है। क्योंकि उन्हें पता है कि वो सत्ता में नहीं आने वाली। हम जब विपक्ष में थे, तो पहले ही कहा था कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे। 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदेंगे। बिजली बिल हॉफ करेंगे।

राजनांदगांव रवाना होने से पहले सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा, हमने पहले ही 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा कर दी है। भारत सरकार दे या ना दे हम 17 लाख परिवार को आवास देंगे। 7.50 लाख लोगों को किश्त चली गई है। हमने जातिगत जनगणना की घोषणा कर दी है। जबकि भाजपा अभी तक सिर्फ उल्टा लटकाने में लगी हुई है। छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने किसान, मजदूर, युवाओं और महिलाओं के लिए कोई बात नहीं की। केवल उल्टा लटकाने की बात कही। क्योंकि खदान और अडानी के बीच में कांग्रेस की सरकार खड़ी हुई है। इसलिए उनको कुछ नहीं सूझ रहा है।

यह भी पढ़े: CG Weather Update : दो डिग्री तक गिरा पारा, दो दिन बाद बढ़ेगी ठंड

तो फिर आएगी ईडी

राजनांदगांव रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, अमित शाह के आने और जाने से पहले ईडी आती है। उसका जवाब भी देना है। सुना है कि परसो फिर आ रहे हैं। उनके स्वागत में ईडी फिर आने वाला है। जागते रहो। निर्वाचन आयोग में अमित शाह की शिकायत पर सीएम ने कहा, शाह यह भड़काने वाला काम कर रहे हैं। गृह मंत्री होकर लोगों की भावनाओं को भड़काएंगे तो शिकायत होगी ही।

रमन के पीछे अमन

सीएम ने एक बार फिर रमन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा, यहां भाजपा नहीं लड़ रही, रमन सिंह लड़ रहे हैं। टिकट वितरण में रमन सिंह की चली है। रमन सिंह के पीछे अमन सिंह है। अमन सिंह अडानी के साथ है। अडानी की गिद्ध निगाह छत्तीसगढ़ की खदानों पर है। रमन सिंह तो अड़ानी के सारे खदान लुटा रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, भांचा के साथ भांजी को भी टिकट दिया है। रमन सिंह पूरे कुनबा के साथ डूबेंगे। असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले मुंडन करवा लें, फिर हिंदू होने की बात करें। आ रहे हैं तो असम का हिसाब-किताब ले आए कि सरकारी फंड से क्या-क्या किया है?

यह भी पढ़े: Amit Shah Visit Chhattisgarh: आज जगदलपुर और कोंडागांव में जनसभा को संबोधित करेंगे शाह, नामांकन रैली में होंगे शामिल