18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम भूपेश का भाजपा विधायक को नसीहत, देश के लिए कौन मरा, यह ज्ञान आप हमें न दो

देश के लिए कौन मरा, यह ज्ञान आप हमें न दो, आपके पूर्वजों ने क्या किया, स्वयं यह संज्ञान लो - सीएम भूपेश

2 min read
Google source verification
सीएम भूपेश का भाजपा विधायक को नसीहत, देश के लिए कौन मरा, यह ज्ञान आप हमें न दो

सीएम भूपेश का भाजपा विधायक को नसीहत, देश के लिए कौन मरा, यह ज्ञान आप हमें न दो

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव नजदीक है। इसी बीच प्रदेश के दोनों पार्टियों के मध्य बयान बाजी की जंग जारी है। रविवार को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के ट्वीट का शायरी अंदाज में जवाब दिया है।

मित्र!
देश के लिए कौन मरा, यह ज्ञान आप हमें न दो
आपके पूर्वजों ने क्या किया, स्वयं यह संज्ञान लो

माफी मांगकर वीर कहलाना कायरों को भाता है
देश के लिए जान देने वाला राष्ट्रभक्त कहलाता है

70 सालों तक खून से सींचा, आगे भी सींचते जाएंगे
टुकड़े-टुकड़े करने वाले, खर-दूषण पछतायेंगे

आपको बता दें नागरिक सुरक्षा बिल का समर्थन करते हुए भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने 14 दिसम्बर को कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा था -

मित्र..
राष्ट्रहित को ताक में रखकर,
देश को बांटने का प्रयास न हो।

मोदी कर रहे राष्ट्र का नवनिर्माण,
राह पर कांटे बिछाने का प्रयास न हो।

देश के लिए मरे भगत सिंह-आज़ाद,
नाखून कटाकर खुद को शहीद बताने का प्रयास न हो।

72 सालों की बिगड़ी बना रही भाजपा
उन्हें मिले जनादेश का अपमान न हो।

आज सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए भाजपा विधायक के तंज का जवाब दिया है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

किसानों की नाराजगी से सरकार अलर्ट, मुख्य सचिव ने बस्तर के धान खरीदी केन्द्रों का लिया जायजा

15 दिसंबर से टोल नाका में फास्टैग लागू, नहीं लगाया तो देने होंगे इतने रुपए

झांसा देकर युवक ने दोस्त की बहन के साथ महीनों मिटाई हवस, 15 साल की किशोरी ने बेटे को दिया जन्म

रिश्ता हुआ शर्मसार: 17 साल की मासूम ने बच्चे को दिया जन्म, माँ- बाप ने पूछा तो बताया आप नहीं थे तो भैया ने किया था रेप

SSC ने निकाली 12 वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती, सैलरी 81 हजार, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन