
ढाई-ढाई साल के सीएम के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कही ये बड़ी बात
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) रविवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद रायपुर लौट आए। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश ने बताया कि इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) से मुलाकात हुई।
ढाई-ढाई साल के सीएम के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'ये प्रश्न मेरे स्तर का नहीं है, हाईकमान से पूछिए। हाईकमान ने मुझे जिम्मेदारी दी है। बनाने और हटाने का काम हाईकमान का है, मुख्यमंत्री का नहीं। हाईकमान ने निर्देश पर शपथ ली थी, जिस दिन वे कहेंगे कि आपको नहीं रहना है, उस दिन हट जाएंगे।
बीजेपी द्वारा लगातार प्रदेश सरकार पर हमले के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी की आदत है कि अपनी गलतियों को दूसरों पर मढ़ देना। इसका ताजा उदहारण केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल है। देश में लॉकडाउन, टीका उत्सव से लेकर वैक्सीनेशन तक फैसला पीएम मोदी ने लिया, लेकिन वैक्सीनेशन में जब सरकार की आलोचनाएं हुई तो इसकी जिम्मेवारी डॉ हर्षवर्धन पर मढ़ दी गई और उनकी छुट्टी कर दी गई।
उन्होंने कहा, दरअसल मोदी सरकार का जीएसटी, नोटबंदी, लॉकडाउन, टीकाकरण से लेकर कृषि नीति तक का कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं रहा है। केंद्र सरकार अब तो किसानों को खाद भी नहीं पहुंचा पा रही है। इतना ही नहीं केंद्र रासायनिक खाद को लेकर गैर राजनीतिक सरकारों के साथ भेदभाव कर रही है।
Updated on:
11 Jul 2021 07:52 pm
Published on:
11 Jul 2021 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
