
Chhattisgarh Olympic 2023 : खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, ओलिंपिक का शुभारंभ कर सीएम ने दिया नारा, बछरू है शुभंकर
Chhattisgarh Olympic 2023 : रायपुर. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का भव्य शुभारंभ आज से हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब में इसका थीम वीडियो को रिलीज किया और युवाओं से संवाद भी किया। सीएम ने कहा कि आप सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम करें, साथ ही शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करें ताकि अधिकतम लोगों तक इसकी जागरूकता हो और वे इसका लाभ ले सकें। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यूट्यूबर निपुण वर्मा को कैमरा माइक के लिए दो लाख रुपए की राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यूट्यूबर निपुण वर्मा को कैमरा माइक के लिए दो लाख रुपए की राशि प्रदान की।
दो श्रेणी में आयोजित होगी प्रतियोगिता
Chhattisgarh Olympic 2023 : छत्तीसगढ़ के पारंम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय और एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टठुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं।
Chhattisgarh Olympic 2023 : वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद और कुश्ती शामिल हैं। जोन स्तर पर 26 जुलाई से 31 जुलाई तक, विकासखण्ड-नगरीय स्तर पर 07 अगस्त से 21 अगस्त तक, संभाग स्तर पर 10 सितम्बर से 20 सितम्बर तक और राज्य स्तर पर 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा
Published on:
17 Jul 2023 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
