26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे चरण के मतदान की तिथि बदलने को लेकर सीएम और पूर्व सीएम एक राय

CG Election 2023: राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी दूसरे चरण के मतदान की तारीख बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification
CM or former CM agree on changing date of 2 phase of voting

सीएम और पूर्व सीएम एक राय

रायपुर। Chhattisgarh Election 2023: राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी दूसरे चरण के मतदान की तारीख बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दोनों इसके पक्ष में सामने आया है। इसे लेकर सीएम बघेल ने कहा, मैंने पहले ही कहा था कि आयोग इसे संज्ञान लें। वहीं दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने इसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। इसमें तारीख बदलने की मांग है।

यह भी पढ़े: हिस्ट्रीशीटर को बंधक बनाकर पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर को साथियों सहित पुलिस ने पैदल घुमाया

रमन ने भारत निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। इसी दिन से होगी छठ पर्व की शुरुआत भी होगी। जिसकी वजह से मतदान में पड़ने वाले असर को देखते हुए मतदान की तारीख आए बढ़ाई जाए, ताकि अधिक से अधिक मतदाता चुनाव का हिस्सा बन पाएं।

पहले भी उठी है मांग

दूसरे चरण के मतदान की मांग पहले भी उठ चुकी है। आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था। वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी तारीख में बदलाव की बात कहीं थीं।

यह भी पढ़े: बस स्टॉप हटने के दो साल बाद भी जमीन का उपयोग तय नहीं, गंदगी और गड्ढे का ढेर