मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में आज मंत्रालय (महानदी भवन) में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ने किसानों को राहत देने के लिए कई अहम फैसले लिए है। सीएम ने घोषणा किया कि अब धान खरीदी के साथ ही किसानों को भुगतान और बोनस की राशि एक साथ दी जाएगी। इसके अलावा 2050 और 2070 रुपए में धान की खरीदी की जाएगी। रमन कैबिनेट के इस फैसले से प्रदेशभर के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।