30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती के CM ने दिए संकेत, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

अगर आप सरकारी शिक्षक की नौकरी की तलाश कर रहे हैं और लम्‍बे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर।

2 min read
Google source verification
latest teacher job news

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती के CM ने दिए संकेत, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

रायपुर. चुनावी साल में शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद राज्य सरकार बड़े पैमाने पर शिक्षकों के भर्ती करने की तैयारी कर रही है। राजधानी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस बात के संकेत दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य के स्कूलों में भौतिक शास्त्र, गणित, रसायन शास्त्र, अंग्रेजी आदि विभिन्न विषयों के शिक्षक पर्याप्त संख्या में हों, इसके लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Read More : यहां निकली 70 पदों पर भर्ती, 30 जून आवेदन की अंतिम तिथि, जल्द करें Apply

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भाठागांव स्थित नगर माता बिन्नी बाई सोनकर स्कूल परिसर में 15 नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर शाला में प्रवेश कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान सहित स्कूल में दिए जा रहे संसाधनों के कारण सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ा है।

Read More : 2018 में कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, मुफ्त में मिलेगा स्मार्टफोन

पढ़ाई के मामले में सरकारी और निजी स्कूलों में कोई अंतर नहीं रह गया है। मैंने स्वयं और हमारे साथियों ने भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की है। इस दौरान सांसद रमेश बैस, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष देवजी भाई पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

बिन्नीबाई सोनकर स्कूल में बनेगा आउटडोर स्टेडियम
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणा भी की। उन्होंने स्कूल परिसर में नए सत्र से कृषि संकाय शुरू करने और आउटडोर स्टेडियम निर्माण की घोषणा की।

Read More : छत्तीसगढ़ के इन कॉलेजों में चल रहा ये गोलमाल, स्टूड़ेंट्स से वसूली गई राशि नही जा रही सरकारी खजाने में

विकास के लिए खेल योजना की दी सौगात
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को विकास के लिए खेल (स्पोर्टस फॉर डेव्हलपमेंट) योजना की भी सौगात दी। उन्होंने फुटबॉल को किक लगाकर इस योजना का शुभारंभ किया। साथ ही बच्चों के लिए अभ्यास पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया।

Story Loader