
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती के CM ने दिए संकेत, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
रायपुर. चुनावी साल में शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद राज्य सरकार बड़े पैमाने पर शिक्षकों के भर्ती करने की तैयारी कर रही है। राजधानी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस बात के संकेत दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य के स्कूलों में भौतिक शास्त्र, गणित, रसायन शास्त्र, अंग्रेजी आदि विभिन्न विषयों के शिक्षक पर्याप्त संख्या में हों, इसके लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भाठागांव स्थित नगर माता बिन्नी बाई सोनकर स्कूल परिसर में 15 नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर शाला में प्रवेश कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान सहित स्कूल में दिए जा रहे संसाधनों के कारण सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ा है।
पढ़ाई के मामले में सरकारी और निजी स्कूलों में कोई अंतर नहीं रह गया है। मैंने स्वयं और हमारे साथियों ने भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की है। इस दौरान सांसद रमेश बैस, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष देवजी भाई पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बिन्नीबाई सोनकर स्कूल में बनेगा आउटडोर स्टेडियम
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणा भी की। उन्होंने स्कूल परिसर में नए सत्र से कृषि संकाय शुरू करने और आउटडोर स्टेडियम निर्माण की घोषणा की।
विकास के लिए खेल योजना की दी सौगात
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को विकास के लिए खेल (स्पोर्टस फॉर डेव्हलपमेंट) योजना की भी सौगात दी। उन्होंने फुटबॉल को किक लगाकर इस योजना का शुभारंभ किया। साथ ही बच्चों के लिए अभ्यास पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया।
Published on:
20 Jun 2018 02:40 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
