31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शपथ के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ले सकते हैं कई अहम फैसले, मंत्रालय में होगी कैबिनेट की बैठक

CG Cabinet meeting Today : कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें धान खरीदी, बोनस और पीएम आवास पर फैसला हो सकता है। सीएम के संभावित आगमन को लेकर सीएम सचिवालय को फूलों से सजाया गया है..

less than 1 minute read
Google source verification
vishnudeo_sai_news.jpg

Chhattisgarh CM Oath Ceremony : शपथ ग्रहण के बाद सीएम और उनके मंत्रीगण मंत्रालय जा सकते हैं। बताया जाता है कि यहां कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें धान खरीदी, बोनस और पीएम आवास पर फैसला हो सकता है। सीएम के संभावित आगमन को लेकर सीएम सचिवालय को फूलों से सजाया गया है। सीएम सचिवालय ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। सीएम सचिवालय के सभी आला अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: सट्टेबाजों के अपराधी चाहे सात समंदर पार हो.. होगी गिरफ्तारी, रमन सिंह ने ट्वीट कर कही ये बात

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
इस संक्षिप्त कैबिनेट बैठक में 18 लाख पीएम आवासों सी मंजूरी, दो वर्ष के बकाया बोनस के बाद चालू खरीदी सीजन में 3100 रूपए में 21 क्विंटल धान खरीदी को मंजूरी के साथ आदेश जारी किया जाएगा। इसके अलावा अटल जी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मनाने का भी एक प्रस्ताव है।इस बैठक में सीएम साय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पार्टी का संकल्प पत्र सौंपकर अगले पांच वर्ष के लिए क्रियान्वयन की योजना बनाने कहेंगे।

यह भी पढ़ें: Oath Taking Ceremony in CG: मुख्यमंत्री साय जगन्नाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए, देखिए photos