
सीएम ने कहा- कथित शराब घोटाले में ईडी मेरा नाम जोड़ने की कोशिश में
CG Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, हम लोगों ने कहा था कि ईडी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है। अब वो बात सही साबित हो रही है। जिस प्रकार से झूठे केस बनाकर लोगों को डराया धमकाया गया है। उसी प्रकार कथित आबकारी घोटाले में अब मेरा नाम जोड़ने की कोशिश हो रही है। उनका मूल उद्देश्य सरकार को बदनाम करना है। अब यह षड़यंत्र प्रमाणित हो रहा है। ईडी की प्रेस विज्ञप्ति या शिकायत को संज्ञान लेकर इसकी एसीबी से जांच कराएंगे।
अवैधानिक कार्रवाई कर रही ईडी
सीएम ने कहा, विधि विशेषज्ञों के मुताबिक एक्सट्रार्शन और भ्रष्टाचार जैसे शेड्यूल अपराध की जांच ईडी के क्षेत्राधिकार में नहीं आती है। ईडी का काम पीएमएलए अंतर्गत किसी अपराध के कमाई जब्त संपत्ति की जांच करना, उसे राजसात करना और दोषियों को सजा दिलाना है। जबकि हमारे राज्य में ईडी के अधिकारी पुलिस की तरह मूल अपराध में विवेचना कर रहे हैं। ईडी का यह कार्य संघीय ढांचे के मूल भावना के विपरीत है। ईडी के अधिकारियों द्वारा की जा रही समस्त अवैधानिक कार्रवाई के विरुद्ध विधिवेत्ताओं से सलाह मशविरा कर रहे हैं। शीघ्र ही इसके खिलाफ समुचित कार्रवाई करेंगे।
शराब व होटल कारोबारी पप्पू ढिल्लन गिरफ्तार, चार दिन की मिली रिमांड
प्र वर्तन निदेशालय (ईडी) ने भिलाई के होटल और शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन से पूछताछ करने 4 दिन की रिमांड पर लिया है। उसे गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान ईडी की ओर से 14 दिन की रिमांड मांगी गई थी। साथ ही कोर्ट को बताया कि शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए अनबर ढेबर के साथ करीबी संबंध थे। जांच के दौरान पप्पू ढिल्लन की संलिप्तता से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए है। इसकी पूछताछ करने की जरूरत है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि तलाशी में कुछ नहीं मिलने के बाद भी उसके पक्षकार को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलवाया गया था।
ईडी की कार्रवाई: छापेमारी में मिले ड्रोन और सर्विलांस के जासूसी उपकरण
इसके अगले दिन उसे गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद 4 दिन के लिए रिमांड पर देने का फैसला सुनाया। बता दें कि ईडी ने 9 मई को त्रिलोक सिंह के भिलाई स्थित घर और होटल में दबिश दी थी। इस दौरान तलाशी में शराब और रकम के लेनदेन के दस्तावेज मिले थे। इसकी पूछताछ करने के लिए उसे बुलवाया गया था।
जासूसी उपकरण मिले
कथित शराब घोटाले की जांच के दौरान ईडी की टीम पप्पू ढिल्लन पर पहले से नजर रखे हुए थी। सूत्रों का कहना है कि उसके होटल और घर में तलाशी के दौरान ड्रोन, सर्विलांस और जासूसी के उपकरण भी मिले है। सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान इसके जरिए ईडी की गतिविधियों की निगरानी की जा रही थी। ईडी ने इसे भी अपने जांच में शामिल किया है। पूछताछ के दौरान इसका ब्यौरा लिया जाएगा। बताया जाता है कि शराब घोटाले में कुछ और लोगों को गुरुवार को पूछताछ करने ईडी कार्यालय तलब किया है। इस समय उन सभी से पूछताछ की जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने ईडी की प्रेस विज्ञाप्ति के आधार पर गुरुवार को एसीबी-ईओडब्ल्यू में शिकायत की है। इसमें शराब कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर सवाल उठाते हुए तीन शराब निर्माता कंपनियों भाटिया ग्रुप, केडिया ग्रुप व वेलकम ग्रुप के खिलाफ टैक्स चोरी, अवैध शराब निर्माण व विक्रय और अन्य अनियमितताओं की जांच की मांग की है।
तथ्यों के आधार पर हो रही जांच
सावइस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है, ईडी ने न्यायालय के सामने सबूत और तथ्य रखे हैं, इसलिए आरोपियों की जमानत नहीं हो रही है। जांच लगातार जारी है। ईडी ने अब तक 221 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की जानकारी दी है। ईडी की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर चल रही है। ईडी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जनता को यह भी बता रही है कि किस प्रकार इतना बड़ा घोटाला किया गया है।
Published on:
12 May 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
